70th National Film Awards Winners List: 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां चेक करें कंप्लीट विनर्स लिस्ट
70th National Film Awards Winners List:70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विनर्स की अनाउंसमेंट कर दी गई है. चलिए यहां जानते हैं इस बार किस-किस ने ये प्रेस्टिजियस अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
70th National Film Awards Winners List: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार (16 अगस्त) को कर दी गई. यह सबसे प्रेस्टिजियस और मोस्ट अवेटेड पुरस्कारों में से एक है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय फिल्म फ्रेटर्निटी के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. अब दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्तकर्ता सहित विजेताओं को अक्टूबर 2024 में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा. चलिए यहां जानते हैं किसने किस कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है.
बता दें कि मलयालम ड्रामा अट्टम ने बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है. जबकि ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नित्या मेनन और मानसी पारेख को दिया गया है. यहां चेक करे विनर्स की पूरी लिस्ट
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की कंप्लीट लिस्ट
- बेस्ट एक्टर - ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
- बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन थिरुचित्रम्बलम (तमिल) और मानसी पारेख कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती)
- बेस्ट पॉपुलर फिल्म - कांतारा
- बेस्ट फीचर फिल्म - अट्टम
- एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में बेस्ट फिल्म - ब्रह्मास्त्र
- बेस्ट तेलुगु फिल्म - कार्तिकेय 2
- बेस्ट उड़िया फिल्म - दमन
- बेस्ट पंजाबी फिल्म - बागी दी धी
- बेस्ट मराठी फिल्म - वाल्वी
- बेस्ट कन्नड़ फिल्म - केजीएफ: चैप्टर 2
- बेस्ट हिंदी फिल्म - गुलमोहर
- बेस्ट असमिया फिल्म - इमुथी पुथी
- बेस्ट मलयालम फिल्म - सऊदी वेल्लाक्का
- बेस्ट एक्शन डायरेक्शन पुरस्कार - केजीएफ: चैप्टर 2
- बेस्ट कोरियोग्राफी - जानी और सतीश कृष्णन
- बेस्ट लिरिक्स- फ़ौजा
- बेस्ट तमिल फिल्म - पीएस -1
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम और पीएस-1 के लिए एआर रहमान
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर - कच्छ एक्सप्रेस, निक्की जोशी
- बेस्ट एडिटिंग-अट्टम
- सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन - पीएस -1
- बेस्ट डायलॉग राइटर- गुलमोहर
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - पीएस 1
- बेस्ट मेल प्ले बैक सिंगर- अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र सॉन्ग केसरिया)
- बेस्ट फीमेल प्ले बैक सिंगर- बॉम्बे जयश्री (सऊदी वेल्लक्का सॉन्ग चायम वेयिल)
- बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- नीना गुप्ता (ऊंचाई)
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- पवन राज मल्होत्रा (फौजा)
- स्पेशल मेंशन एक्टर- मनोज बाजपेयी (गुलमोहर)
- बेस्ट फीचर फिलम प्रमोटिंग नेशनल, सोशल एंड एनवायरमेंटल वैल्यूज- कच्छ एक्सप्रेस (विरल शाह)
- नॉन फीचर फिल्म- 'अयना' (सिद्धांत सरीन)
- बेस्ट नॉन -फीचर फिल्म निर्देशन - मिरियम चांडी मेनाचेरी ('फ्रॉम द शैडो')
- बेस्ट नॉन फीचर फिल्म म्यूजिक डायरेक्शन - फुर्सत (लेजर) के लिए विशाल भारद्वाज
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी संग काम कर चुका है बॉलीवुड का ये स्टार, क्रांतिकारी सोच की वजह से खाई थी जेल की हवा! पहचाना?