Aadujeevitham Box Office Collection Day 13: मलयालम सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’  28 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी शानदार रिव्यू मिला था. इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे. हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘आदुजीवितम’ ने रिलीज के 13वें दिन कितना किया कारोबार?
ब्लेसी की डायरेक्शनल फिल्म  ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. दरअलल इस फिल्म की कहानी की काफी सराहना की जा रही है और इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी. ‘आदुजीवितम’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.6 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ कमाए, तीसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.


वहीं चौथे दिन ‘आदुजीवितम’ ने 8.7 करोड की कमाई की और पांचवें दिन फिल्म का बिजनेस 5.4 करोड रुपये रहा और छठे दिन फिल्म ने 4.4 करोड़ का कलेक्शन किया. सातवें दिन ‘आदुजीवितम’ ने 3.75 करोड़ रुपये, आठवें दिन 3.15 करोड़ रुपये, नौंवे दिन 2.7 करोड़ रुपये, 10वें दिन 3.9 करोड़ रुपये, ग्याहरवें दिन 4.95 करोड़ रुपये और बारहवें दिन 1.8 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘आदुजीवितम’ की कमाई के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदुजीवितम’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 2 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘आदुजीवितम’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 62.35 करोड़ रुपये हो गई है.


‘आदुजीवितम’ स्टार कास्ट और कहानी
पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म बेन्यामिन के 2008 के मलयालम नॉवेल ‘आदुजीवितम’ का सिनेमाई एडेप्टेशन है जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है.  फिल्म में, पृथ्वीराज सुकुमारन ने नजीब का किरदार निभाया है, जो एक मलयाली आप्रवासी मजदूर है. उसे सऊदी अरब के एक अलग खेत में चरवाहे के रूप में गुलामी के लिए मजबूर किया जाता है. ‘आदुजीवितम’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा अमला पॉल, केआर गोकुल, हाईटियन-फ्रांसीसी अभिनेता जिमी जीन-लुई और अरब अभिनेता तालिब अल बलुशी और रिकाबी ने अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें: बरखा बिष्ट से तलाक के बाद क्या इंद्रनील ने छोड़ दिया था बेटी का साथ? एक्टर ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी