Aadujeevitham Box Office Collection Day 3: पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' 28 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी कर रही है. सच्ची घटानाओं पर आधारित ये फिल्म रिलीज के तीन दिनों में ही 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने पहले दिन 7.6 करोड़ की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपए कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और इसने 7.75 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने तीन दिनों में कुल 21.6 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है.
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1 | ₹ 7.6 करोड़ |
Day 2 | ₹ 6.25 करोड़ |
Day 3 | ₹ 7.75 करोड़ |
कुल | ₹ 21.6 करोड़ |
वर्ल्डवाइड भी अच्छा कमा रही 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ'
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' को दुनिया भर में सराहा जा रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. यही वजह है कि महज दो दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 30.50 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की है. 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' एक मलयालम फिल्म है जिसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया गया है.
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' की कहानी
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' की कहानी की बात करें तो ये इसी नाम के नॉवेल पर बेस्ड है जिसके राइटर बेन्यामिन हैं. इसमें एक भारतीय प्रवासी कामगार नजीब मुहम्मद की कहानी दिखाई गई है. नजीब, जो पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब जाता है, लेकिन वह खुद को रेगिस्तान के बीच में बकरियां चराते हुए एक गुलाम की तरह जिंदगी गुजारता हुआ पाता है.