Aadujeevitham Box Office Day 4: पृथ्वीराज सुकुमारन की 'आदुजीवितम द गोट लाइफ' को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा थी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में 16 साल का लंबा समय लगा रहा. वहीं पृथ्वीराज के साथ साथ मेकर्स की मेहनत रंग लाई है क्योंकि सिनेमाघरों में आते ही फिल्म छा गई है.


बॉक्स ऑफिस पर 'आदुजीवितम' ने छाप डाले इतने करोड़
तबाड़तोड़ ओपनिंग के साथ ये साउथ की ये मूवी कई बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं फैंस फिल्म में पृथ्वीराज की एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं. यही वजह है कि फिल्म को भर भरकर ऑडियंस मिल रही है. इसी बीच चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.... 


पृथ्वीराज की ये सर्वाइकल ड्रामा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है. क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. तभी 4 दिनों के अंदर फिल्म ने ताबड़तोड़ बिजनेस कर डाला है. फिल्म हर रोज कमाई कर रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने संडे को कितने करोड़ का कारोबार किया है...



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदुजीविथम - द गोट लाइफ’ ने रिलीज के चौथे दिन 10:30 बजे रात तक 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, कल सुबह तक फाइनल आंकड़े आएंगे. 

  • वहीं फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 30.10 करोड़ रुपये हो चुका है. 


इन आंकड़ों को देखने के बाद यही लग रहा है कि 40 करोड़ में बनी ये फिल्म बहुत जल्द अपनी लागत निकाल लेगी. बता दें कि फिल्म ने 7.6 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन की फिल्म ने 6.25 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं तीसरे दिन कमाई में उछाल देखने को मिला और मूवी ने 7.75 करोड़ रुपये कमाए.. ऐसे में चौथे दिन के शुरुआती आंकड़ें देखने के बाद ऐसा लगा है कि ये फिल्म संडे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है. 


सच्ची घटना पर है आधारित
बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे मशहूर फिल्ममेकर्स ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा आमला पॉल, विनीत श्रीनिवासन, जिम्मी जीन लुईस, रिक एबी और लीना अहम किरदारों में  हैं. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.



ये भी पढ़ें: 'संध्या बींदणी' की देवरानी ने करण शर्मा संग लिए सात फेरे, दुल्हन के लुक में सामने आईं दीया और बाती फेम एक्ट्रेस की पहली तस्वीरें