The Goat Life Box Office: नहीं थम रहा 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का दबदबा, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के इतने करीब पहुंची फिल्म
The Goat Life Box Office: 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों नोट छाप रही है.
![The Goat Life Box Office: नहीं थम रहा 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का दबदबा, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के इतने करीब पहुंची फिल्म Aadujeevitham The Goat Life Box Office Collection Day 8 prtihviraj sukumaran nears to enter 50 crore club The Goat Life Box Office: नहीं थम रहा 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का दबदबा, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के इतने करीब पहुंची फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/3e16d9c0f7daa98795aac73c7054a5e11712283024949646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Goat Life Box Office: पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' थिएटर्स में अपना दबदबा बनाए हुए है. फिल्म 28 मार्च को पर्दे पर रिलीज हुई और उसके बाद से ही दर्शकों के बीच अपना जादू चला रही है. ऑडियंस को 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों नोट छाप रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने पहले 7.6 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली थे. दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ कमाए तो वहीं तीसरे दिन 7.75 करोड़ और चौथे दिन 8.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया. पांचवें दिन 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने 5.4 करोड़, छठे दिन 4.4 करोड़ और सातवें दिन 3.75 करोड़ रुपए कमाए. अब आठवें दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' के 8 दिनों का कलेक्शन
Day 1 | ₹ 7.6 करोड़ |
Day 2 | ₹ 6.25 करोड़ |
Day 3 | ₹ 7.75 करोड़ |
Day 4 | ₹ 8.7 करोड़ |
Day 5 | ₹ 5.4 करोड़ |
Day 6 | ₹ 4.4 करोड़ |
Day 7 | ₹ 3.75 करोड़ |
Day 8 | ₹ 3.25 करोड़ |
कुल | ₹ 47.10 करोड़ |
50 करोड़ क्लब के इतने करीब है फिल्म
अपने 8 दिनों के कलेक्शन के साथ 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' 50 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच गई है. 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 47.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बेनी बेन्यामिन के एक नॉवेल (द गोट लाइफ) पर आधारित है. जिसमें नजीब नाम के शख्स की कहानी दिखाई गई है, जो पैसा कमाने के लिए अरब जाता है. लेकिन खुद को रेगिस्तान में पाता है और बकरियां चराता है. पृथ्वीराज सुकुमार 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' में लीड रोल में हैं. उनके अलावा अमला पॉल, जिमी जीन-लुई और शोभा मोहन भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: बोरिंग और उबाऊ हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, देखकर बर्बाद ना करें अपना टाइम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)