Aadujeevitham Box Office Day 3: पृथ्वीराज सुकुमारन की सरवाइवल ड्रामा आदुजीवितम: द गोट लाइफ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है.  28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में 'सालार' एक्टर पृथ्वीराज के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है.


'आदुजीवितम' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
वहीं तीन दिन पहले रिलीज हुई ये मूवी आई और थिएटर्स में छा गई. मूवी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि इस मलयालम फिल्म ने महज तीन दिनों के अंदर अच्छा खासा कारोबार कर लिया है. इस बीच अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें सामने आ गए हैं. 


शनिवार को भी करेगी करोड़ों में बिजनेस
सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिल का जीत लिया है. 'आदुजीविथम 'ने ओपनिंग डे दिन 7.6 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 6.25 रहा. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने शनिवार को कितने करोड़ का बिजनेस किया है.... 



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदुजीविथम - द गोट लाइफ’ ने रिलीज के तीसरे दिन रात 10:30 बजे तक 6.53 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं.

  • वहीं फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 20.38 करोड़ रुपये हो चुका है. 


वहीं जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है, उस हिसाब से फिल्म जल्द ही अपना बजट निकाल लेगी. 40 करोड़ में बनी ये फिल्म लगातार शनदार प्रदर्शन कर रही है. 


14 साल में बनी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म पृथ्वीराज के लिए काफी खास है क्योंकि इस फिल्म को को बनने में करीब 14 साल का लंबा वक्त लगा है. सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर्स ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा आमला पॉल, विनीत श्रीनिवासन, जिम्मी जीन लुईस, रिक एबी और लीना अहम किरदारों में  हैं. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. 


कहानी
वहीं मूवी में पृथ्वीराज ने नजीब नाम के एक शख्स का किरदार निभाया है, जो काम के सिलसिले में खाड़ी देश जाता है लेकिन यहां उसकी जिंदगी बद से बदतर हो जाती है. बता दें कि आदुजीवितम: द गोट लाइफ’ मलयालम और हिंदी समेत कन्नड़, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज हुई है.



ये भी पढ़ें: Crew Worldwide Collection Day 1: 'क्रू' ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड पार किया 20 करोड़ का आंकड़ा, करीना-कृति-तब्बू ने दुनिया भर में बनाया ये रिकॉर्ड!