Aadujeevitham BO Collection Day 2: 'आदुजीवितम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पृथ्वीराज की फिल्म ने दूसरे दिन भी की शानदार कमाई
Aadujeevitham BO Collection Day 2: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’. इसी बीच अब दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें सामने आ गए हैं.
Aadujeevitham BO Collection Day 2: पृथ्वीराज सुकुमारन की मच अवेटेड फिल्म ‘आदुजीविथम - द गोट लाइफ’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ट्रेलर सामने आने के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई थी. फैंस को पृथ्वीराज की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. 28 मार्च को रिलीज हुई ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है. 'आदुजीविथम' को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की दमदार शुरुआत रही. इसी बीच अब दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
दूसरे दिन भी की शानदार कमाई
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ‘आदुजीविथम' 2024 की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं, पृथ्वीराज की इस मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' के पहले दिन का रिकॉर्ड भी ब्रेक किया है. ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने ओपनिंग डे पर 3.9 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, तो वहीं 'आदुजीविथम'ने पहले दिन 7.6 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है...
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदुजीविथम - द गोट लाइफ’ ने रिलीज के दूसरे दिन रात 11 बजे तक 6.53 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं.
- वहीं फिल्म का अब तक का कलेक्शन 14.13 करोड़ रुपये हो चुका है.
जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उस हिसाब से 'आदुजीविथम' आसानी से अपना बजट निकाल लेगी. बता दें कि ये फिल्म 40 से 50 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है. खास बात बता दें कि इस फिल्म को बनने में 14 साल का लंबा समय लगा है.
स्टार कास्ट
बता दें कि ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसे साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर्स ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा आमला पॉल, विनीत श्रीनिवासन, जिम्मी जीन लुईस, रिक एबी और लीना अहम किरदारों में हैं. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Allu Arjun को बर्थडे से पहले मिला गिफ्ट, दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा एक्टर का वैक्स स्टेच्यू