ABP Southern Rising Summit 2023: एबीपी सदर्न राइजिंग समिट 2023 में साउथ की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स चैतन्या प्रकाश (डीजिटल कंटेट क्रिएटर), अर्धरा साजन (डीजिटल कंटेट क्रिएटर) और दीपिका वेंकटाचलम (एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर) ने शिरकत की और खुलकर अपनी बात रखी.



दीपिका वेंकटाचलम ने बताया कि किस तरह सोशल मीडिया पर उन्हें उनके डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से ट्रोल किया जाता था और किस तरह उन्होंने उनसे डील करना सीखा. वहीं चैतन्या ने बताया कि उन्हें पढ़ाई में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी. वहीं बीट बॉक्सिंग और फ्लूट बॉक्सिंग में माहिर अर्धरा साजन ने बताया कि किस तरह उन्होंने सोशल मीडिया से ही ये सब सीखा कभी कोई क्लास नहीं ली.

दीपिका ने बताया क्यों चुनी स्पीच पैथोलिजी :
दीपिका ने बताया उनके मम्मी पापा चाहते थे कि वो स्पीच पैथोलिजी चुनें, लेकिन मैं डॉक्टर बनना चाहती  थी. ' इसके बाद दीपिका ने बताया कि उन्होंने कई और पढ़ाई भी कीं जिसमें से एक थी डिजिटल मार्केटिंग और इसके बाद उन्होंने डिजिटल में दुनिया में ही बतौर सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर अपना करियर बना लिया. बातचीत में दीपिका ने ये भी बताया कि वो बतौर सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर 10 साल रुपए महीने से कम ही कमाती हैं.  पहले उनके मां-बाप इससे प्रोफेशन से खुश भी नहीं थी पर अब वो खुश हैं. इस दौरान दीपिका ने ये भी बताया कि उनके टोन की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता था.


ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं चैतन्या :
चैतन्या ने बताया कि वो एक क्लासिकल डांसर हैं 9 साल की उम्र से उन्होंने अपना करियर बनाना शुरू कर दिया.पिछले साल उनकी एक फिल्म रिलीज़ हुई थी और अब अगले महीने भी उनकी एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है.

अर्धरा साजन ने बताई बीट बॉक्सिंग की कहानी :
अर्धरा ने बताया कि शुरुआत में वो कुत्ते, बिल्ली या कुछ नेचुरल चीजों की मिमिक्री करती थीं, इसके बाद उन्होंने अपने इस हुनिर पर काम किया और आज वो देश की पहली महिला बीट बॉक्सर हैं. शो में अर्धरा ने अपने हुनर की शानदार झलकियां भी दिखाईं.

एक हफ्ते में 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'दोनों', जानें कलेक्शन