ABP Southern Rising Summit 2023 : एबीपी सदर्न राइजिंग समिट 2023 में अभिनेत्री और बीजेपी नेता खुशबू सुंदर पहुंचीं जहां उन्होंने बताया कि वो हमेशा से एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी रही हैं. उन्हें किसी भी मामले में हां या ना कहना होता है तो साफ स्पष्ट शब्दों में कहती हैं. लोगों  के बाउंड्री क्रॉस करने या असहज होने पर वो थप्पड़ तक मार चुकी हैं. 


क्यों मारा था खुशबू ने शख्स को थप्पड़ : 
खुशबू ने बताया 'मुझे याद है कि मैं चेन्नई में नई थी और चेन्नई की रोड पर चल रही थी. उस वक्त मेरे साथ मेरी मां और आंटी थीं. एक शख्स आया और उसने मेरी मां और आंटी के साथ बदतमीजी की और चला गया. मैंने उस शख्स को ढूंढा और उसकी नाक तोड़ दी. ऐसे ही मैं एक बार एक कैंपेन के सिलसिले में बेंगलुरु में थी तब मुझे एहसास हुआ कि एक आदमी मेरी कमर को छू रहा है, मैंने तभी उसका हाथ पकड़ा पीछे मुड़ी और जोरदार थप्पड़ दिया. सिर्फ ये सोचकर की ये एक पॉलिटिकल रैली है मैं उसे छोड़ नहीं सकती थी.'

साउथ सिनेमा आज इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गया है
साउथ सिनेमा के बारे में बात करते हुए खुशबू सुंदर ने कहा, 'हम जमीन से जुड़े हुए हैं. हम यहां के हीरो को पूजते हैं. हम रजनीकांत को पूजते हैं, हम कमल हसन को पूजते हैं और आगे भी ये जारी रहेगा. हमने नॉर्थ वेस्ट हर कल्चर को अपनाया, लेकिन अपना कल्चर कभी नहीं भूले. मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि साउथ सिनेमा अब इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी पहचान बना रहा है.'

आगामी चुनावों के लेकर बीजेपी नेता खुशबू ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां अभी ज्यादा फोकस है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनवरी 2024 से तैयारी में जुटेंगे. पीएम मोदी कई बार दक्षिण भारत का जिक्र कर चुके हैं विशेष तौर पर तमिलनाडु का. तमिलनाडु के प्रति पीएम को जो प्यार उसे सबको देखना चाहिए. 






विपक्षी नेता का जिक्र करते हुए उनसे पूछा गया कि 'क्या साउथ बीजेपी मुक्त होगी'. इस सावल का जवाब देते हुए खुशबू बोलीं, "यह लोकतंत्र है सभी को बोलने का हक है. जो लोग ऐसा बोल रहे हैं उन्हें मैं कहना चाहती हूं कि हम लोग दक्षिण में जल्द ही आने वाले हैं और जब हम आएंगे तो आप लोग गुम हो जाएंगे."