ABP Southern Rising Summit 2023 : राणा दग्गुबाती ने कहा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को प्रभावित करेगी AI, जानें- इजरायल-हमास युद्ध को लेकर क्या बोले 'बाहुबली' एक्टर?
ABP Southern Rising Summit 2023: एबीपी न्यूज द साउदर्न राइजिंग समिट 2023 में बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कईं मुद्दों पर अपनी राय रखी.
ABP Southern Rising Summit 2023 : एबीपी न्यूज द साउदर्न राइजिंग समिट 2023 का उद्घाटन गुरुवार (12 अक्टूबर 2023) को हुआ. इस इवेंट में एक्टर और प्रोड्यूसर राणा दग्गुबाती भी शामिल हुए. इस दौरान राणा दग्गुबाती ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर बात की साथ ही एआई और इजरायल -हमास को लेकर भी अपनी विचार जाहिर किए.
विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी
एक्टर और प्रोड्यूसर राणा दग्गुबाती ने कहा कि उन्होंने एक विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी क्योंकि वह बचपन से ही फिल्मों से आकर्षित थे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि फिल्मों को ज्यादा बड़ा बनाने में विजुअल इफेक्ट्स काफी अहम रोल निभात हैं लेकिन मैं जैसी फिल्में चाहता था वैसी बड़ी बन नहीं पा रही थी. इसके बाद में मैंने एक्टिंग का रूख किया मैंने थिएटर भी किया हुआ है इसलिए मैं जानता था कि कैसे कैरेक्टर को स्क्रीन पर पोट्रेट करना है और इसी के साथ मेरी एक्टिंग में जर्नी शुरू हो गई. फेम को लेकर राणा ने कहा, "फेमस होना भी एक काम है. हालांकि, पॉपुलर होने में कुछ भी अच्छा नहीं है." 2006 में, दग्गुबाती को बोम्मालता के को-प्रोड्यूसर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
फिल्मों में AI के प्रभाव को लेकर राणा दग्गुबाती ने क्या कहा?
फिल्मों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव को लेकर राणा दग्गुबाती ने कहा कि एआई हर किसी को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा, "एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत शुरुआती चरण में तकनीक को अपनाती है. एआई के बारे में इंसान की समझ ही दुनिया को चलाएगी, न कि इसके विपरीत."
इजरायल-हमास युद्द को लेकर राणा दग्गुबाती ने क्या कहा?
इजरायल-हमास युद्ध को लेकर राणा दग्गुबाती ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि वे इतने क्वालिफाइड नही है कि इस बारे में आंसर कर सकें. लेकिन चाहे रामायण हो या महाभारत सब में हमे अच्छा और बुरे के बारे में बताया गया है. हिस्ट्री हमे सिखाती है कि अगली जनरेशन समझे कि क्या गलत है क्या सही, अगर आप रियल लाइफ वॉर के बारे में सुनते हो चाहे वो किताबों में हो या फिल्मों में दिखाई गई हों तो आप उस पीरियड में जाओ जहां असल में ये सब हुआ था तो वो यही बताते हैं कि ये सब नहीं होना चाहिए. एक स्टोरी टेलर की यही खासियत होती है कि वो अच्छा-बुरा बता सके.
ये भी पढ़ें: BB 17: 'बिग बॉस 17' को होस्ट करने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं Salman Khan, एक्टर की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश