ABP Southern Rising Summit 2023: नौकरी छोड़ एक्टर बने थे साउथ सुपरस्टार Rana Daggubati, एक फैसले ने बदल दी स्टार की लाइफ
बहुत कम लोग जानते हैं होंगे कि राणा दग्गुबाती ने एक्टर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा थ, बल्कि वे एक वीएफएक्स कंपनी चलाते थे. इसका खुलासा खुद एक्टर ने एबीपी के समिट में किया है.
![ABP Southern Rising Summit 2023: नौकरी छोड़ एक्टर बने थे साउथ सुपरस्टार Rana Daggubati, एक फैसले ने बदल दी स्टार की लाइफ ABP Southern Rising Summit 2023 Rana Daggubati left his job and became an actor ABP Southern Rising Summit 2023: नौकरी छोड़ एक्टर बने थे साउथ सुपरस्टार Rana Daggubati, एक फैसले ने बदल दी स्टार की लाइफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/006171b355e858654b885d949d6aabb51697092679593355_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rana Daggubati Acting Carrier: साउथ के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati)अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी फैन फ्लोइंग सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में काफी तगड़ी है. एक्टर जल्द ही हिरणकश्यम Hiranyakshyap फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक बार फिर वे अगल किरदार में नजर आने वाले हैं. वैसे तो राणा ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग और अपने किरदारों से सभी को इंप्रेस किया है. एबीपी न्यूज द साउदर्न राइजिंग समिट 2023 में राणा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की.
राणा दग्गुबाती ने एक्टर बन फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था, बल्कि वे एक वीएफएक्स कंपनी चलाते थे. इसका खुलासा खुद एक्टर ने एबीपी के समिट में किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए बताया कि- '2004 में मैंने अपने फिल्मों में करियर की शुरुआत विजुअल इफेक्ट के साथ की थी. मैंने इसे इसलिए चुना था क्योंकि मैं जानता था कि फिल्मों को बेहत से बेहतरीन बनाने में विजुअल्स इफेक्ट का सबसे बड़ा योगदार होता है. लेकिन बहुत जल्द ही मुझे एहसास हो गया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सिर्फ इतना काफी नहीं है अगर आपको फेमस होना है तो'.
ऐसे राणा दग्गुबाती ने रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम
उन्होंने आगे कहा, 'एक्टर बनने का फैसला मैंने इसलिए क्योंकि मैं उस तरह की फिल्म नहीं बना पा रहा था जैसी बनाना चाहता था. मुझे लगता है कि मैं उतना मैच्योर भी नहीं था उस तरह की फिल्म बनाने के लिए. मुझे बहुत कुछ सीखना था. हां, लेकिन मैंने अपने बचपन के दिनों में थिएटर किया हुआ था. जिसकी वजह से मुझमें कैरेक्टर को समझने की समझ थी. तो मैंने अपनी जॉब क्विट की और थोड़ी ट्रेनिंग के बाद मैं फिल्मों में काम करने आ गया'.
बॉलीवुड फिल्मों में भी छाए राणा दग्गुबाती
वर्क फ्रंट की बात करें तो, राणा दग्गुबाती कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें से एक बाहुबली है. इस फिल्म में एक्टर ने भल्लालदेव का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा राणा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. जिसमें 'हाउसफुल 4', 'गाजी अटैक', 'हाथी मेरे साथी', 'न्यूयॉर्क में स्वागत है', 'ये जवानी है दीवानी', 'बेबी' जैसी फिल्में शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)