ABP Southern Rising Summit 2023:  रेवती 90के दशक की बेहद खूबसूरत और टेलंटेड एक्ट्रेस रही हैं. मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं रेवती तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड और 6 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी हैं. रेवती ने कईं फिल्में भी डायरेक्ट की हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की काजोल स्टारर सलाम वेंकी रिलीज हुई थी जिसे काफी सराहना मिली थी. वहीं एबीपी न्यूज द साउदर्न राइजिंग समिट 2023 में रेवती ने भी शिरकत की इस दौरान एक्ट्रेस-डायरेक्टर ने अपनी करियर, फिल्म इंडस्ट्री सहित कईं मुद्दों पर अपनी राय रखी.


रेवती ने मणिरत्नम की फिल्म 'मौना रागम' को दिल के करीब बताया
समित के दौरान रेवती ने मणिरत्न की फिल्म 'मौना रागम' के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि कोई भी 'मौना रागम' नहीं करना चाहता था, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. रेवती ने कहा, "यह मेरे करियर की पहली फिल्म थी जिसमें अभिनय बहुत रियलिस्टि था और यह मेरे दिल के बहुत करीब है. खुशी है कि मैंने यह फिल्म की." 'मौना रागम' 1986 की तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो मणिरत्नम द्वारा लिखित और निर्देशित है, और जी वेंकटेश्वरन द्वारा निर्मित है.


रेवती ने कहा फिल्मों में कैरेक्टरराइजेशन का महत्व बदल गया है
दिग्गज एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा कि फिल्मों में कैरेक्टरराइजेशन का महत्व बदल गया है. अपने करियर पर बात करते हुए रेवती ने कहा कि उनके परिवार की फिल्म इंडस्ट्री में कोई बैकग्राउंड नहीं थी. उन्होंने कहा, "मुझे निर्देशक भारतीराजा ने फिल्मों से परिचित कराया था. अपने करियर के बाद के फेज में, आप एक संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं."


रेवती ने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म के बारे में की बात
रेवती ने बताया उन्होंने सलमान खान के साथ लव फिल्म की थी. एक्ट्रेस ने इसे अपने करियर की अकेली क्रेजी रोमांटिक फिल्म बताया. उन्होंने कहा कि इसकी ओरिजनल फिल्म तेलुगु में बनी थी और उसमें भी मैंने ही एक्टिंग की थी और हिंदी फिल्म में भी मैंने ही लीड रोल किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म को वे काफी प्यार करती हैं. रेवती ने कहा कि मुझे यंग एज में रोमांटिक रोल नहीं मिले थे जब ये मिला तो बहुत इंटरेस्टिंग लगा. फिल्म के गानें मुझे बहुत पसंद है. रेवती ने कहा कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग यादगार थी.


नेटफ्लिक्स सीरीज टूथ परी को लेकर क्या बोलीं रेवती
रेवती ने कहा, उनकी नेटफ्लिक्स सीरीज टूथ परी ने एक एक्ट्रेस के रूप में मुझे बहुत चुनौती दी. उन्होंने कहा, उन्होंने आधुनिक समय की विक्का पुजारिन लूना लुका का रोल प्ले किया है उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी पहली फिल्म बनाने में 18 साल लग गए. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैंने कभी डायरेक्टर बनने की प्लानिंग नहीं की थी. यह बस हो गया.



रेवती बोलीं 'सलाम वेंकी' जैसी कहानियां सुनाए जाने की जरूरत है
रेवती ने कहा कि ‘सलाम वेंकी’ जैसी कहानियां, जो मां-बेटे के रिश्ते को चित्रित करती हैं, को बताए जाने की जरूरत है. रेवती ने 2022 की फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा के साथ काम किया था. रेवती ने कहा, "सलाम वेंकी एक अच्छी तरह से जीए गए जीवन की कहानी थी. कुछ लोगों ने सवाल किया था कि फिल्म को कोविड महामारी के ठीक बाद इतना दुख दिखाने के लिए क्यों बनाया गया था. फिल्म इच्छामृत्यु पर बेस्ड है और एक दुर्लभ बीमारी के साथ वेंकी के संघर्ष की कहानी बयां करती है.


ये भी पढ़ें: ABP Southern Rising Summit 2023 Live: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को प्रभावित करेगी AI, बोले Rana Daggubati, जानें इजरायल-हमास युद्ध को लेकर 'बाहुबली' एक्टर ने क्या कहा?