Vijayakanth Death: तमिल स्टार 'कैप्टन' विजयकांत के निधन पर शोक में डूबी साउथ फिल्म इंडस्ट्री, कमल हासन से लेकर Jr NTR तक ने एक्टर को याद कर दी श्रद्धांजली
Vijayakanth Death: एक्टर टर्न पॉलिटिशियन विजयकांत का आज निधन हो गया. इस दुखद खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स विजयकांत के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
Vijayakanth Death: बेहद फेमस एक्टर टर्न पॉलिटिशियन विजयकांत के निधन से गुरुवार सुबह फिल्म और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. वह 71 साल के थे और उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली. उनकी पार्टी के अनुसार, कोविड-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट के बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. हालांकि, अस्पताल के बयान में बताया गया कि उन्हें निमोनिया हुआ था. वे चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थे और 28 दिसंबर, 2023 यानी आज उन्होंने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
विजयकांत के निधन की खबर ने तमिल सिनेमा इंडस्ट्री, उनकी पार्टी डीएमडीके के सदस्यों और उनके सभी फैंस को काफी सदमा पहुंचाया है. कमल हासन, ऐश्वर्या लक्ष्मी सहित कईं साउथ सेलेब्स ने 'कैप्टन' विजयकांत के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
कमल हासन ने विजयकांत के निधन पर जताया दुख
कमल हासन ने एक्स अकाउंट पर विजयकांत के निधन पर दुख जताया है और लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है.कमल हासन ने अपे नोट में लिखा है, “ मेरे प्रिय भाई, नेशनल एसोसिएशन ऑफ इंडियन सिनेमा के अध्यक्ष, तमिल सिनेमा के प्रतिष्ठित अभिनेता और कैप्टन विजयकांत के रूप में सभी के प्रिय और प्रशंसित, उनके निधन की खबर बेहद दुखद है.वे हर काम में मानवता को अपनाकर जीते थे. उनमें राजनीतिक स्थान ने नया आत्मविश्वास पैदा किया है. उन्होंने गरीबों को दीर्घकालिक सहायता प्रदान की. बिना किसी डर के बहादुरी उनकी पहचान थी. सिनेमा, राजनीति, क्रांतिकारी कलाकार विजयाकांत हमारी यादों में रहेंगे.."
எனது அன்பிற்கினிய சகோதரர், தேசிய முற்போக்குத் திராவிட கழகத்தின் நிறுவனத் தலைவர், தமிழ் சினிமாவின் தனித்துவம் மிக்க நடிகர், கேப்டன் என்று அனைவராலும் அன்பு பாராட்டப்பட்ட விஜயகாந்த் அவர்களின் மறைவுச் செய்தி மிகுந்த துயரத்தைத் தருகிறது.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 28, 2023
தன் ஒவ்வொரு செயலிலும் மனிதநேயத்தைக்…
जूनियर एनटीआर ने भी विजयकांत के निधन पर शोक जताया
जूनियर एनटीआर ने भी विजयकांत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “ विजयकांत गारू के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. सिनेमा और राजनीति दोनों में एक सच्चा पावरहाउस. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं."
Saddened to learn about Vijayakanth Garu's passing. A true powerhouse in both cinema and politics. May his soul find eternal peace. My thoughts are with his family and friends.
— Jr NTR (@tarak9999) December 28, 2023
चियान विक्रम ने भी विजयकांत के निधन पर दुख जताया
पोन्नियन सेलेवेन एक्टर चियान विक्रम ने भी विजयकांत के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजली देते हुए लिखा, “ सबसे ज्यादा लविंग और केयरिंग विजयकांत के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. हम आपको याद करेंगे कैप्टन!! #”
Saddened to hear the passing of one of the most loving and caring beings ever. We will miss you Captain!! #RIP
— Vikram (@chiyaan) December 28, 2023
इनके अलावा भी साउथ के तमाम सेलेब्स ने विजयकांत के निधन पर शोक जताया है.
A great soul never dies! #Vijayakanth sir 💔💔💔💔💔 pic.twitter.com/aaT9mogxYS
— Kavin (@Kavin_m_0431) December 28, 2023
Rest in peace #Vijayakanth sir 🙏 pic.twitter.com/mQOCDsGDEo
— Aishwarya Lekshmi (@aishwaryaleksh7) December 28, 2023
]
Deeply disheartened about the passing of such a good hearted human being.. 💔 💔 For all the great deeds of his, I wish and pray the almighty keeps him in a very happy place. Rest in peace dear Captain you have lived as an example to millions of people. 🙏🏻🙏🏻 #Vijayakanth
— Ajay R Gnanamuthu (@AjayGnanamuthu) December 28, 2023
Rest in peace #Vijayakanth sir ! You’ll never be forgotten! pic.twitter.com/JJqHPCostV
— Sriya Reddy (@sriyareddy) December 28, 2023
बेहद फेमस एक्टर थे विजयकांत
राजनीति में आने से पहले ही विजयकांत खुद को एक मशहूर अभिनेता के रूप में स्थापित कर चुके थे. उन्होंने ऑनेस्ट राज, त्यागम और तमीज़ सेलवन जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में अभिनय किया और उन्हें कॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक माना जाता है. उनके सफल फिल्मी करियर, उनके नाम 154 से अधिक फिल्में
राजनीति में भी बेहद सफल रहे रजनीकांत
सितंबर 2005 में, उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी, देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) की स्थापना की थी. उन्होंने 2006 में विधान सभा चुनाव में भाग लिया और एक सीट जीती. 2011 के चुनावों में, उनकी पार्टी ने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया और बहुमत हासिल किया, जिससे विजयकांत अगले पांच वर्षों के लिए विपक्ष के नेता बन गए.
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan Season 8: शर्मिला टैगोर ने शो के बीच हिंदी न समझ पाने की वजह से लगाई सैफ अली खान को जोर की डांट