Renuka Swami Murder Case: मर्डर केस में एक्टर दर्शन को राहत नहीं, कोर्ट ने 20 जून तक बढ़ाई पुलिस कस्टडी
Renuka Swami Murder Case: रेणुका स्वामी मर्डर केस में बेंगलुरु की एक अदालत ने एक्टर दर्शन और अन्य 12 आरोपियों की पुलिस हिरासत 20 जून तक बढ़ा दी है.
![Renuka Swami Murder Case: मर्डर केस में एक्टर दर्शन को राहत नहीं, कोर्ट ने 20 जून तक बढ़ाई पुलिस कस्टडी actor darshan and 12 other police custody extended till June 20 in renukaswamy murder case Renuka Swami Murder Case: मर्डर केस में एक्टर दर्शन को राहत नहीं, कोर्ट ने 20 जून तक बढ़ाई पुलिस कस्टडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/2c94d60f86686471a5c205fb849482e21718463108579920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Renuka Swami Murder Case: साउथ एक्टर दर्शन की रेणुका स्वामी मर्डर केस में मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच एक्टर और 12 अन्य आरोपियों की पुलिस हिरासत अब 20 जून तक बढ़ा दी है. बेंगलुरु की एक अदालत ने इस मामले में दर्शन सहित अन्य की पुलिस कस्टडी 5 दिन और बढ़ाने का आदेश दिया था.
Karnataka | Police custody of actor Darshan & 12 others extended till June 20 by a Bengaluru Court in connection with the Renukaswamy murder case
— ANI (@ANI) June 15, 2024
कौन है दर्शन
बता दें कि दर्शन कन्नड़ सिनेमा के एक जाने-माने अभिनेता हैं. उनका पूरा नाम दर्शन थुगुदीपा है. हाल ही में उनका नाम रेणुका स्वामी मर्डर केस में आया. एक्टर को बेंगलुरु पुलिस ने हत्या कांड में 11 जून को गिरफ्तार किया था. वे तब से पुलिस कस्टडी में है. वहीं अब कोर्ट ने उनकी और अन्य आरोपियों की पुलिस हिरासत 20 जून तक बढ़ा दी है.
9 जून को सुमनहाली ब्रिज के पास मिला था रेणुका का शव
View this post on Instagram
33 साल के रेणुका स्वामी का शव पुलिस को बेंगलुरु में सुमनहाली ब्रिज के पास मिला था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और इसमें अब तक कई बड़े खुलासे हुए. इस मामले में दर्शन को अरेस्ट करने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने बताया था कि अभिनेता ने रेणुका को डंडे से पीटकर उसे प्रताड़ित किया था.
रेणुका एक्टर की कथित गर्लफ्रैंड को भेजत था भद्दे मैसेज
मृतक रेणुका स्वामी चित्रदुर्ग स्थित एक फॉर्मेसी की दुकान पर काम करता था. उसकी उम्र 33 साल थी. वो दर्शन का बड़ा फैन था और एक्टर से जुड़ी हर चीज पर नजर रखता था. जब दर्शन का नाम अपनी को-एक्ट्रेस और कथित गर्लफ्रेंड पवित्र गौड़ा से जुड़ा तो रेणुका ने पवित्रा को भद्दे मैसेज भेजने शुरू किए.
View this post on Instagram
फेक आईडी बनाकर रेणुक एक्ट्रेस को मैसेज करने लगा. वो नहीं चाहता था कि पवित्रा की वजह से एक्टर की शादीशुद जिंदगी में कोई परेशानी हो. हालांकि पवित्रा ने रेणुका द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज दर्शन को बता दिए. गुस्से में दर्शन ने रेणुका स्वामी के मर्डर की साजिश रच डाली.
लाठी-बेल्ट से पीटा, जीभ-नाक काट डाली
दर्शन ने चित्रगुप्त फैन क्लब के को-ऑर्डिनेटर राघवेंद्र से बात करके रेणुका को बुलवा लिया. रेणुका को दर्शन से मिलवाने का झांसा दिया गया. जब रेणुका स्वामी आ गया तो उसे दर्शन और उसके गुर्गे कामाक्षीपाल्या की एक झोपड़ी में ले गए. यहां दर्शन ने उसे डंडों और बेल्ट से पीटा.
दर्शन ने रेणुका के मर्डर के लिए जिन्हें सुपारी दी थी उन्होंने रेणुका के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेणुका को बुरी तरह से टॉर्चर किया गया. उसकी नाक और जीभ काटी गई. उसका जबड़ा भी तोड़ दिया गया. लोहे की रॉड से दागने के अलावा रेणुका को दीवार पर भी मारा. इसके बाद उसके शव को पास के एक नाले में बहा दिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)