सुपरस्टार Rajinikanth ने किए 'केदारनाथ' और 'बद्रीनाथ' के दर्शन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल
Rajinikanth in Uttarakhand: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तराखंड में हैं और उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. रजनीकांत ने श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
![सुपरस्टार Rajinikanth ने किए 'केदारनाथ' और 'बद्रीनाथ' के दर्शन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल Actor Rajinikanth visited Kedarnath and Badrinath Dham temple in uttarakhand सुपरस्टार Rajinikanth ने किए 'केदारनाथ' और 'बद्रीनाथ' के दर्शन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/f7dc77c5b0d7b7477f3601968be048d21717161877336950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajinikanth in Uttarakhand: साउथ और बॉलीवुड के फेमस एक्टर रजनीकांत अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. चाहे वो किसी इवेंट में शामिल हो जाएं या फिर किसी धार्मिक जगहों पर जाएं. मीडिया के कैमरों में रजनीकांत हमेशा कैद हो जाते हैं. इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत उत्तराखंड में बदरीनाथ और केदारनाथ जैसे मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
30 मई को रजनीकांत ऋषिकेष पहुंचे थे और 31 मई को उन्होंने 'बद्रीनाथ' और 'केदारनाथ' की यात्रा की है. इसके बाद एक्टर द्वाराहाट भी जाएंगे.
रनजीकांत फिल्में तो कर ही रहे हैं और उनकी दो आने वाली फिल्में हैं. फिल्मी करियर के साथ-साथ रजनीकांत आध्यात्मिक यात्रा भी कर रहे हैं. इसके पहले रजनीकांत यूपी के कुछ मंदिरों में घूमने आए थे और अब दूसरी जगहों पर भी जा रहे हैं.
आध्यात्मिक यात्रा पर निकले रजनीकांत
ANI ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में रजनीकांत उत्तराखंड के फेमस मंदिरों में नजर आ रहे हैं. भगवान शंकर की भक्ति में डूबे रजनीकांत की तस्वीरें शेयर करते हुए एएनआई ने लिखा, 'एक्टर रजनीकांत ने श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम में आज दर्शन किए.'
Uttarakhand | Actor Rajinikanth visited Shri Kedarnath and Shri Badrinath Dham today. pic.twitter.com/LuIGJPiPEr
— ANI (@ANI) May 31, 2024
30 मई की शाम रजनीकांत ऋषिकेश में स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पुहंचे. बताया जाता है कि रजनीकांत उनके शिष्य हैं और जब भी वो उत्तराखंड जाते हैं तो इसी आश्रम में उनके रहने की व्यवस्था होती है. यहां रजनीकांत अपने गुरू की समाधि पर ध्यान लगाते हैं और संध्या आरती में शामिल होते हैं.
रजनीकांत की इस यात्रा में उनके दो दोस्त भी शामिल हैं. पुलिस की सुरक्षा के बीच रजनीकांत को 'बद्रीनाथ' और 'केदारनाथ' मंदिरों में दर्शन कराया गया. बता दें, रजनीकांत का ऋषिकेश से गहरा नाता है और हर साल वो इस जगह पर आते हैं. अपने गुरू की समाधि पर ध्यान लगाकर संध्या आरती में शामिल भी होते हैं.
गौरतलब है कि रजनीकांत की पिछली फिल्म जेलर आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. रजनीकांत की आने वाली फिल्मों में एक तमिल फिल्म कुली है जिसे लोकेश कनगराज निर्देशित कर रहे हैं. वहीं दूसरी फिल्म वैट्टैयन है जिसका निर्देशन ग्रानवेल कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)