Actor Siddique Complaint: एक्ट्रेस रेवती संपत ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट) के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद से उन्हें अपने एएमएमए के महासचिव के पद से इस्तीफा देना पड़ गया है. यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद सिद्दीकी ने रेवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही मलयालम इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई और वर्किंग कंडीशन के बारे में खुलासा किया गया था.


न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा-  एक्टर सिद्दीकी ने एक्ट्रेस रेवती संपत के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत डीजीपी को सौंपी गई है: पीआरओ, केरल पुलिस.






यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
रेवती ने हाल ही में सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए कहा- 'यह घटना तब हुई थी, जब मैं सिर्फ 21 साल की थी. शुरू में सिद्दीकी ने मेरे से फेसबुक पर संपर्क किया था. उन्होंने मुझे 'मोल' कहकर संबोधित किया था. यह शब्द केरल में  एक युवा लड़की या बेटी को लेकर इस्तेमाल होता है. लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. उन्होंने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया है. उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया है. वो एक अपराधी है. मै एक समय पर भीर मानसिक आघात से गुजर चुकी हूं.'


सबूत भी हैं
रेवती ने ये भी बताया है कि उनके पास सबूत हैं. रेवती ने कहा- 'मैंने मदद मांगी थी लेकिन मुझे किसी ने सपोर्ट नहीं किया था. मेरी मदद करने के लिए मलयालम सिनेमा में कोई नहीं था. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैंने कानूनी तौर पर कोई कदम नहीं उठाया, मैंने एक बार कोशिश की थी, लेकिन जब मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं दूसरी जगह नहीं जा सकी.'


ये भी पढ़ें: बेटी राहा को लेकर 'अल्फा' की शूटिंग के लिए कश्मीर रवाना हुईं आलिया भट्ट, नानी रखेंगी ख्याल