Sidhique-Rajnith Resignation From Film Bodies: मलयायम एक्टर सिद्दीकी पर 24 अगस्त को एक फीमेल एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. ऐसे में अब सिद्दीकी ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के जनरल सिक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने मलयालम डायरेक्टर रजनीथ पर भी ऐसे ही आरोप लगाए थे जिसके बाद रजनीथ ने भी केरल चलचित्र एकेडमी का प्रेसिडेंट पद छोड़ दिया है.


25 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद एक्टर सिद्दीकी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा- 'हां, मैंने ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट मोहनलाल को अपना आधिकारिक इस्तीफा दे दिया है. क्योंकि मेरे खिलाफ आरोप थे, इसलिए मैंने पद छोड़ने का फैसला किया और इस्तीफा दे दिया.'






यौन उत्पीड़न का लगा आरोप
बता दें कि सिद्दीकी पर एक फीमेल एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था- 'उन्होंने मुझे अपने बेटे के साथ काम करने के बारे में बात करने के लिए अपने होटल में बुलाया था. उन्होंने मुझे मोल (बेटी) कहा, इसलिए मुझे उसके इरादों पर शक नहीं हुआ. लेकिन ऐसी कोई फिल्म थी ही नहीं. ये एक जाल था. उन्होंने मेरे साथ यौन दुर्व्यवहार किया.' 


कल्चरल डिपार्टमेंट ने डायरेक्टर रंजीत से मांगा इस्तीफा
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक कल्चरल डिपार्टमेंट ने डायरेक्टर रंजीत से अपना इस्तीफा सौंपने के लिए कहा था. यही नहीं, रजनीत के इस्तीफा देते ही उनकी गाड़ी से सरकारी नंबर प्लेट भी हटा दी गई है. बता दें कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट में बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने रंजीत पर उनके साथ गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया था.


रंजीत पर श्रीलेखा मित्रा ने लगाया आरोप
श्रीलेखा मित्रा ने कहा था कि 2009-10 में फिल्म 'पलेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकथिंते कथा' की शूटिंग के दौरान रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. इसकी वजह से उन्हें होटल में रात बिताना असुरक्षित महसूस हो रहा था. 


ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने खुद फोन करके दिया था इनविटेशन, फिर क्यों शादी में नहीं पहुंचीं कंगना रनौत?