एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को चेन्नई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
Kasthuri Shankar Arrested: कस्तूरी शंकर को हेट स्पीच मामले में चेन्नई की एग्मोर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. एक्ट्रेस पर 2023 के बीएनएस एक्ट की धारा 191 और 192 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Kasthuri Shankar Arrested In Hate Speech Case: साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को चेन्नई की एग्मोर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस को तेलुगु कम्युनिटी के खिलाफ कंट्रोवर्शियल बयान देने के मामले में अरेस्ट किया गया है.
द हिंदू के मुताबिक साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के एक सीनियर अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. 16 नवंबर को एग्मोर पुलिस स्टेशन की टीम हैदराबाद पहुंची और एक्ट्रेस को नरसिंगी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
अधिकारी ने कहा- 'एक्ट्रेस पर 2023 के बीएनएस अधिनियम की धारा 191 और 192 के तहत मामला दर्ज किया गया था. टीम ने उसे लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर गिरफ्तार किया था और अब उन्हें ट्रांजिट वारंट पर चेन्नई ले जाया जाएगा.'
क्या है पूरा मामला?
कस्तूरी शंकर ने 3 नवंबर को ब्राह्मणों के सपोर्ट में एक विरोध प्रदर्शन स्थल पर अपने संबोधन में एक आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कुछ द्रविड़ विचारक ब्राह्मणों को बाहरी बताते हैं. कुछ तेलुगु भाषी लोग, जो सदियों पहले तत्कालीन शासकों की सेवा करने के लिए राज्य में आए थे, अब तमिल होने का दावा कर रहे हैं. जबकि तमिल ब्राह्मणों को तमिल नहीं माना जा रहा है.
मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी एक्ट्रेस की बेल
कस्तूरी शंकर के इसी बयान के चलते विवाद छिड़ गया जिसके तुरंत बाद एक्ट्रेस ने अपना बयान वापस ले लिया था. लेकिन उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. चेन्नई पुलिस की एक टीम ने हैदराबाद में एक फिल्म निर्माता के घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अफसरों ने बताया कि कस्तूरी को चेन्नई लाया जाएगा और यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा. अपनी गिरफ्तारी की डर की वजह से कस्तूरी शंकर ने हाल में मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ का रुख किया था. लेकिन अदालत ने उनकी अंतरिम बेल याचिका खारिज कर दी थी.
ये भी पढ़ें: BB3 Vs Singham Again: 'भूल भुलैया' में उलझे 'सिंघम', जानें तीसरे शनिवार कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन