The Education Of Adipurush Director Om Raut: फिल्मी गलियारों में इन दिनों 'आदिपुरुष' की ही चर्चा नजर आ रही है. 9 मई को इस मोस्ट अवेटेड मूवी का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा. इस फिल्म को ओम राउत (Om Raut) ने डायरेक्ट किया है. 'रामायण' पर बेस 'आदिपुरुष (Adipurush)' को बनाने वाले ओम राउत का  नाम शुमार फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही हाइली एजुकेटेड फिल्मकारो में किया जाता है. आइए जानते हैं कि इस शानदार डायरेक्टर ने कहां से पढ़ाई की है?


ओम राउत की स्कूलिंग


21 दिसंबर 1981 मुम्बई (Mumbai) में जन्में ओम राउत को उनकी फैमिली ने शुरुआती पढ़ाई के लिए बालमोहन विद्यामंदिर (Balmohan Vidyamandir) में पढ़ने के लिए भेजा. इसी स्कूल से डायरेक्टर ने अपनी स्कूली पढ़ाई को पूरा किया.


इंजीनियरिंग में किया ग्रेजुएशन


अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद ओम राउत ने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया. इसके लिए डायरेक्टर ने मुम्बई के ही शाह एंड एंकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (Shah & Anchor College of Engineering) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.


न्यूयार्क से की फिल्म्स में पोस्ट ग्रेजुएशन


ओम राउत की मां नीना टेलीविजन प्रोड्यूसर हैं, और उनके ग्रैंड फॉदर एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्मकार और एडिटर रह चुके हैं. इसी वजह से ओम राउत का फिल्मों में शुरू से ही इंट्रेस्ट था, और इसी के चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला किया. फिल्मों की तमाम बारिकियों को सीखने के लिए ओम राउत ने न्यूयार्क स्टेट (New York State) में मौजूद सिराकस यूनिवर्सिटी (Syracuse University) के कॉलेज ऑफ विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स (College of Visual and Performing Arts) से फिल्म्स (Films) में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.


'आदिपुरुष' से मचाएंगे धमाल


आपको बता दें कि ओम राउत (Om Raut) ने अपनी अपकमिंग मूवी 'आदिपुरुष (Adipurush)' से धमाल मचाने के लिए अपनी कमर को कस लिया है. ये फिल्म दर्शकों को 'रामायण' टाइम का ऐहसास करवाने वाली है. मूवी में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मेन किरदार निभा रहे हैं.


सिंगर शान इस म्यूजिकल ड्रामा से करने जा रहे हैं एक्टिंग डेब्यू, जानें इस बारे में सबकुछ