कब रिलीज होगा 'आदिपुरुष' का ट्रेलर, क्या फैंस को इंप्रेस कर पाएगी प्रभास-कृति की पैन इंडिया फिल्म?
Adipurush Trailer: प्रभास, कीर्ति सेनन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर बहुत जल्द दर्शकों के लिए रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है.
![कब रिलीज होगा 'आदिपुरुष' का ट्रेलर, क्या फैंस को इंप्रेस कर पाएगी प्रभास-कृति की पैन इंडिया फिल्म? Adipurush Trailer Launch on May 9 in Hyderabad Prabhas Kriti Sanon Saif Ali Khan कब रिलीज होगा 'आदिपुरुष' का ट्रेलर, क्या फैंस को इंप्रेस कर पाएगी प्रभास-कृति की पैन इंडिया फिल्म?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/98df4d8b8cd61a3601a8bc10ce021e3b1683112341029462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush Trailer: पूरी दुनिया के दर्शकों को ओम राउत (Om Raut) के डायरेक्शन में बनी 'आदिपुरुष (Adipurush)' का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म व्यूअर्स के लिए बहुत जल्द रिलीज होने को तैयार है. पिछले कुछ महीनों से लगातार यह मूवी सुर्खियों में छाई हुई है. अब इसी बीच फिल्म के ट्रेलर (Trailor) रिलीज होने की खबर से एक बार फिर से यह लाइमलाइट मे आ गई है. आइए जानते हैं कि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म (Most Awaited Movie) का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, ओम राउत और भूषण कुमार दर्शकों के लिए एक बहुत ही शानदार फंक्शन में ट्रेलर को रिलीज करेंगे. मूवी का ट्रेलर पूरे 3 मिनट का होगा. 'आदिपुरुष' के ट्रेलर से एक बार फिर से दर्शकों के सामने रामायण की दुनिया होगी.
प्रभास के फैंस के लिए
रिपोर्ट के अनुसार 'आदिपुरुष' की टीम हैदराबाद में प्रभास के तमाम फैंस को 8 मई को फिल्म का ट्रेलर दिखाएगी. इस खबर से प्रभास के तमाम चाहने वाले काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसके साथ रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि हैदराबाद में फैंस के लिए 3डी स्क्रीनिंग भी होने जा रही है.
फिल्म की स्टारकास्ट
इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में 'भगवान राम' के रोल में प्रभास (Prabhas), 'माता सीता' के किरदार में कृति सेनन (Kriti Sanon) और 'रावण' के रोल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि 'आदिपुरुष (Adipurush)' बहुत बड़े बजट की मूवी होने वाली है, और दर्शकों के लिए इस फिल्म को 16 जून को रिलीज किया जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यह मूवी फिल्मी पर्दे पर रिलीज होने के बाद व्यूअर्स को कितना पसंद आती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)