तेलुगू फिल्म 'रजाकार' के ट्रेलर से सियासी उबाल, ओवैसी बोले- 'सिर्फ नफरत फैलाने के लिए बनती हैं ऐसी फिल्में'
Asaduddin Owaisi On Razakar: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तेलुगू फिल्म 'रजाकार' को लेकर कहा कि इस फिल्म के पीछे नफरत फ़ैलाने वाली ताकतें काम कर रही हैं.
Asaduddin Owaisi On Razakar: तेलुगू फिल्म 'रजाकार' (Razakar) के ट्रेलर की रिलीज के साथ ही विवाद छिड़ गया है. इस फिल्म में हैदराबाद नरसंहार की सच्ची घटनाओं को आधार बनाया गया है. ये फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की ही तरह सच्ची घटनाओं को पर्दे पर पेश करती है. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर ना सिर्फ सोशल मीडिया पर विवाद तेज होता जा रहा है बल्कि तेलंगाना में सियासी उबाल भी आता दिख रहा है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन (Asaduddin Owaisi) ओवैसी ने इस फिल्म को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाई जा रही है - ओवैसी
फिल्म रजाकार के ट्रेलर को लेकर ओवैसी ने तल्ख बयान दिया है साथ ही फिल्म का विरोध भी किया है. इस फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर ओवैसी ने कहा कि इस फिल्म के पीछे नफरत फ़ैलाने वाली ताकतें काम कर रही हैं. इस फिल्म के असली एक्टर तो यही हैं, ये लोग जो चाहते हैं की देश में नफरत फैले. इस फिल्म के जरिए ऐसे लोग तेलंगाना की शांति को भंग करना चाहते हैं.
फैक्ट्स पर नहीं बनती फिल्में - ओवैसी
‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब हैदराबाद की खूनी कहानी पर बुनी गई इस फिल्म को लेकर ओवैसी ने कहा कि आज के दौर में फिल्म और फैक्ट्स का कोई लेना देना नहीं होता. फिल्में फैक्ट्स पर नहीं बन रही हैं. ऐसी फिल्मों के जरिए कुछ लोग देश में सिर्फ नफरत का माहौल पैदा करना चाहते हैं.
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें देश की आजादी के वक्त हैदराबाद निजाम के भारत में विलय के विरोध को दिखाया गया है. यहां इस्लामी शासन के दौरान बर्बरता और नरसंहार को दिखाया गया है. इस फिल्म के टीजर के रिलीज होते ही ना सिर्फ सिनेमा बल्कि सियासी गलियारों में भी उथलपुथल शुरू हो गई है.
फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई ये चीजें
फिल्म का करीब पौने दो मिनट का ट्रेलर हैदराबाद नरसंहार की क्रूरता को दिखाता है. इस ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं जिन्हें देखकर ना सिर्फ डर पैदा होता है बल्कि फिल्म में उस दौर के हैदराबाद में रजाकार को हिंदुओं के खिलाफ बर्बर फैसले लेते हुए दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें-