'लाल सलाम' की 21 दिन की फुटेज गई थी खो, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने किया खुलासा
Lal Salaam: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनीं लाल सलाम बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब फिल्म को लेकर ऐश्वर्या ने खुलासा किया है.
Lal Salaam Footage Lost: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने लंबे समय के बाद डायरेक्शन में वापसी की है. ऐश्वर्या की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लाल सलाम कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में खास बात ये थी कि इसमें रजनीकांत का कैमियो था. फिर भी ये फिल्म अपना जादू लोगों पर चलाने में कामयाब नहीं हो पाई. अब फिल्म को लेकर ऐश्वर्या ने खुलासा किया है. ऐश्वर्या ने बताया है कि 21 दिन की फुटेज खो गई थी.
ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ये सच है कि बहुत सारी फुटेज खो गई थी. हम सब शॉक्ड थे कि इस तरह का कुछ भी हो सकता है. ये 21 दिन की फुटेज थी. मैं ये कह सकती हूं कि ये गैरजिम्मेदारी के कारण हुआ, जो दुर्भाग्यपूर्ण था. हमने एक क्रिकेट मैच शूट किया था और वह दस कैमरे वाला सेट-अप था. हम इसे ऐसे शूट करना चाहते थे जैसे यह कोई वास्तविक क्रिकेट मैच हो. हम सभी बीस कैमरों की फुटेज देखने से चूक गए. हमें नहीं पता था कि क्या करना है.
उसी फुटेज के साथ एडिट की फिल्म
ऐश्वर्या ने आगे कहा- टीम को मुश्किल फैसला लेना पड़ा. उन्होंने फैसला लिया कि वो दोबारा शूट ना करने की बजाय जो फुटेज है उसी से काम चलाएंगे. विष्णु, सेंथिल और अप्पा सभी के लिए ये परेशानी थी क्योंकि सभी को अपना लुक चेंज करना पड़ता. इस वजह से ही दोबारा शूट नहीं की गई थी. हमने फिल्म बची हुई फुटेज से एडिट की. ये चैलेंजिंग था. विष्णु और अप्पा बहुत ही कॉपरेटिव थे वो दोबारा शूट करने के लिए तैयार थे. हम इसे दोबारा शूट नहीं कर सकते थे.
लाल सलाम की बात करें तो इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आए थे. वहीं रजनीकांत ने मोइदीन भाई का किरदार निभाया था. ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस के निशाने पर शहनाज गिल के पिता, DSP बोले- 'सिक्योरिटी कवर का कर रहे मिसयूज'