Happy Birthday Thala Ajith: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार उर्फ ​​थाला आज 1 मई को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमरावती में अपनी शुरुआत करने के बाद से, कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. फैंस अजीत के स्टाइल और उनकी दमदार एक्टिंग के दीवाने हैं. अजित कुमार ने अपने अब तक के करियर में ‘वली’, ‘मुगावरी’ और ‘बिल्ला’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.


अजीत एक शानदार एक्टर तो हैं हीं वहीं वे मल्टी टैंलेंटेड हैं.वे प्लेन उड़ा सकते हैं, टेस्टी खाना बना सकते हैं, राइफल शूटिंग चैंपियन हैं और यहां तक ​​कि अंतरराष्ट्रीय फॉर्मूला 1 रेस में भी भाग ले चुके हैं. एक बड़े स्टार होने के बावजूद, एक्टर अपनी निजी जिंदगी में प्राइवेसी रखना पसंद करते हैं.चलिए एक्टर के बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनकी कौन-कौन सी नई फिल्में आने वाली हैं.


अजीत कुमार की ये है लेटेस्ट मूवी और अपकमिंग फिल्में


वलीमाई (2022)- एच. विनोथ द्वारा निर्देशित अजित कुमार की 60वीं फिल्म वलीमाई बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. एक्शन से भरपूर इस थ्रिलर को प्रशंसकों और आलोचकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. कुमार ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपने पावरफुल सामाजिक संदेश के लिए खूब तारीफ बटोरी थी.


थुनिवु (2023)- एच विनोथ निर्देशित फिल्म थुनिवु में भी अजित कुमार ने अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया, फिल्म में उन्होंने रहस्यमयी किरदार निभाया था जो प्राइवेट बैंकों में डकैती रोकता है. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.


विदा मुयार्ची (2024)-अजित कुमार की अब जल्द ही विदा मुयार्ची फिल्म आने वाली है. एक्टर इन दिनों त्रिशा, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. मगिज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित, अपकमिंग थ्रिलर 2024 की दूसरी छमाही में रिलीज़ होने की उम्मीद है. दिलचस्प बात यह है कि 50 साल की उम्र में भी, कुमार ने बिना बॉडी डबल का इस्तेमाल किए खतरनाक स्टंट किए हैं


गुड, बैड, अग्ली (2025)- माइथ्री मूवी मेकर्स ने पिछले साल अजित कुमार की 63वीं फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की अनाउंसमेंट की थी. फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन द्वारा किया जाएगा, देवी श्री प्रसाद इस प्रोजेक्ट में म्यूजिक देंगे. गुड बैड अग्ली की शूटिंग जून 2024 में शुरू होगी और पोंगल 2025 के खास मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें:  फायरिंग कांड के बाद लंदन पहुंचे सलमान खान, ब्रिटेन MP बैरी गार्डिनर ने शेयर की तस्वीरें, बोले- 'टाइगर जिंदा है'