Ajith Kumar Helps A Woman: तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) अपनी जिंदादिली के चलते एक बार फिर से फैंस के दिलों को जीत लिया है. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, अजीत कुमार ने लंदन एयरपोर्ट पर एक शादीशुदा महिला की मदद की, जो अपने बच्चे के साथ अकेले ट्रैवल कर रही थी. अजीत ने ना केवल महिला के बैग्स को उठाया बल्कि उसके साथ पोज देकर फोटो भी खिंचवाई. 


महिला के पति ने जताया अजीत कुमार का आभार


महिला के पति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अजीत कुमार का आभार जताया और पूरी घटना को बयां किया. शख्स ने लिखा, 'मेरी पत्नी आज ग्लासगो से चेन्नई के लिए ट्रैवल कर रही है. उसके साथ हमारा 10 महीने का बच्चा भी है. उन्हें आज लंदन हीथ्रो में अजीत कुमार से मिलने का मौका मिला. पत्नी एक केबिन सूटकेस और एक बेबी बैग के साथ ट्रैवल कर रही थी. इन्होंने न केवल फोटो के लिए पोज़ दिया, बल्कि उन्होंने लगेज को भी कैरी किया.'




अजीत कुमार ने महिला से कही ये बात


शख्स ने आगे लिखा कि मदद करने के दौरान जब मेरी पत्नी ने उन्हें (अजीत कुमार) रोका, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'कोई बात नहीं. मेरे भी दो बच्चे हैं. तो मैं जानता हूं कैसा लगता है.' वह फ्लाइट तक सूटकेस लेकर गए और केबिन क्रू को दिया. यहां तक कि उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि लगेज मेरी पत्नी की सीट के पास रखी गई है कि नहीं. अजीत कुमार के इस जेस्चर की खूब चर्चा हो रही है. फैंस उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. 


अजीत कुमार का वर्क फ्रंट


वर्क फ्रंट की बात करें तो अजीत कुमार (Ajith Kumar) बहुत जल्द अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं, जिसका टेंटेटिव टाइटल एके 62 है. इस फिल्म के डायरेक्टर विग्नेश शिवन हैं. ऐसा भी बताया जा रहा है कि Magizh Thirumeni ने विग्नेश शिवन  को रिप्लेस कर दिया है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है.


यह भी पढ़ें-Lara Dutta Birthday: इस सवाल के जवाब से मिस यूनिवर्स बनी थीं लारा, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बाल-बाल बची थी जान