Akkineni Nagarjuna Unknown Facts: बात पहचान की हो तो उनका नाम ही काफी है. बात प्यार की हो तो भी उनका नाम काफी है. वह ऐसे सुपरस्टार हैं, जो दो-दो शादी करने के बाद भी अपने दिल के हाथों मजबूर हो चुके हैं. यकीनन हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी की, जिनका जन्म 29 अगस्त 1959 के दिन चेन्नई में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अक्किनेनी नागार्जुन की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन से ही करने लगे थे एक्टिंग
अक्किनेनी नागार्जुन बचपन से ही सिनेमा की दुनिया में कदम रखना चाहते थे, क्योंकि फिल्मी माहौल उन्हें परिवार में ही मिला. दरअसल, उनके पिता मशहूर कलाकार अक्किनेनी नागेश्वर राव हैं. यही वजह रही कि अक्किनेनी नागार्जुन ने बाल कलाकार के रूप में ही करियर की शुरुआत कर दी थी. हालांकि, बतौर लीड एक्टर वह पहली बार तेलुगु फिल्म विक्रम में नजर आए. इसके बाद कैप्टन नागार्जुन और अरन्याकंडा फिल्मों ने तो उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
दग्गुबाती वेंकटेश की बहन को दे चुके तलाक
नागार्जुन की पहली शादी साल 1984 के दौरान लक्ष्मी दग्गुबती से हुई थी, जो साउथ के सुपरस्टार दग्गुबाती वेंकटेश की बहन हैं. हालांकि, नागार्जुन और लक्ष्मी का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और महज छह साल बाद ही यानी 1990 में दोनों का तलाक हो गया. बता दें कि नागार्जुन और लक्ष्मी का एक बेटा भी है, जिनका नाम नागा चैतन्य है.
इस एक्ट्रेस के चक्कर में लिया था तलाक
जानकार बताते हैं कि नागार्जुन ने एक्ट्रेस अमला अक्किनेनी के चक्कर में लक्ष्मी से तलाक लिया था. हुआ यूं था कि दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों करीब आते चले गए. आखिर में नागार्जुन ने लक्ष्मी को तलाक देकर 1992 में अमला से शादी कर ली. अमला और नागार्जुन का भी एक बेटा है, जिनका नाम अखिल अक्किनेनी है. बता दें कि नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी दोनों साउथ सिनेमा के जाने-माने सितारे हैं.
दूसरी शादी के बाद इस एक्ट्रेस पर आया दिल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरी शादी करने के बाद भी नागार्जुन अपना दिल लुटा बैठे थे. कहा जाता है कि उनकी नजदीकियां बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू के साथ इस कदर बढ़ी थीं कि करीब 10 साल तक उनका अफेयर चलता रहा. जानकार बताते हैं कि नागार्जुन तब्बू से बेइंतहा मोहब्बत तो करते थे, लेकिन अमला से शादी तोड़ने के लिए कतई तैयार नहीं थे. ऐसे में दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए.