'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को मिली थी राहत, आज जमानत राशि जमा करने कोर्ट पहुंचे एक्टर
Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में कल नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को रेग्युलर जमानत दे दी थी. आज पुष्पा 2 एक्टर जमानत राशि जमा करने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं.
Hyderabad Sandhya Theatre Stampede Case: 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत कल मिल गई थी. एक्टर को नामपल्ली कोर्ट ने रेग्युलर जमानत दे दी थी.
अब आज एक्टर नामपल्ली में मेट्रोपॉलिटन क्रिमिनल कोर्ट पहुंच चुके हैं. कोर्ट की ओर से रेग्युलर जमानत मिलने के बाद आज वो जमानत राशि जमा करेंगे.
कल हुई थी कोर्ट में सुनवाई
हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट में 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में कल यानी 3 जनवरी को सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने अल्लू को राहत देने वाला फैसला सुनाते हुए उन्हें नियमित जमानत दे दी थी. कोर्ट ने एक्टर को जमानत की शर्तों के तहत पचास हजार रुपये और 2 जमानती पेश करने का भी निर्देश दिया था.
क्या है संध्या थिएटर भगदड़ मामला?
पुष्पा 2 को 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था. इससे एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हैदराबाद के संध्या थिएटर में रखी गई थी. इस दौरान फिल्म से जुड़े लोगों के साथ जब अल्लू अर्जुन यहां पहुंचे तो वहां जमा भारी भीड़ में भगदड़ मच गई.
इस भगदड़ की चपेट में आई रेवती नाम की एक महिला की जान चली गई और मृतक का 8 साल बच्चा श्रीतेज बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा.
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन की हुई थी मामले में गिरफ्तारी
पुलिस ने मृतक के पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संध्या थिएटर मैनेजमेंट से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अल्लू अर्जुन को भी 13 दिसंबर को हिरासत में ले लिया गया जहां उन्हें लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही तेलंगाना की हाईकोर्ट ने उन्हें 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत देने का फैसला सुनाया था.
जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि वो पीड़ित परिवार और हॉस्पिटल में एडमिट उनके बच्चे की हर मुमकिन मदद करेंगे. उन्होंने इस घटना पर अफसोस भी जताया था.
और पढ़ें: 'पुष्पा 2' का आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धुआंधार, अब जो रिकॉर्ड बनेगा वो सालों बाद भी टूटना मुश्किल