Vijay Deverakonda And Allu Arjun On Kalki 2898 AD: नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने उम्मीद के मुताबिक ही बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है. तीन दिनों में फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. 


कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज सितारों ने काम किया है. फिल्म की धुंआधार कमाई जारी है. फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं सेलेब्स का दिल भी इस 600 करोड़ी फिल्म ने जीत लिया है.


रजनीकांत, रश्मिका मंदाना, श्रद्धा कपूर सहित अब तक कई सेलेब्स कल्कि की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. वहीं अब साउथ इंडियन सिनेमा के दो बड़े एक्टर्स ने इस फिल्म की तारीफ की है. इसमें से एक है 'पुष्पा' यानी कि अल्लू अर्जुन और दूसरे एक्टर हैं विजय देवरकोंडा. आइए जानते हैं कि कल्कि पर दोनों एक्टर्स ने क्या कहा है.


विजय देवरकोंडा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी



सबसे पहले आपको बता दें कि कल्कि 2898 एडी से विजय देवरकोंडा का भी खास कनेक्शन है. उन्होंने भारत की इस सबसे महंगी फिल्म में कैमियो किया है. अपनी फिल्म पर उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्हें उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 1000 करोड़ रूपये या उससे भी ज्यादा का कलेक्शन करेगी. 


विजय देवरकोंडा ने कल्कि 2898 एडी देखने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि, 'अभी फिल्म कल्कि देखी है. मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. अभिभूत हूं. इंडियन सिनेमा का नया लेवल खुल गया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि कल्कि 2898 एडी 1 हजार करोड़ और उससे ज्यादा कमाएगी.'


अल्लू अर्जुन ने की प्रभास-अमिताभ की तारीफ


वहीं 'पुष्पा' फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी कल्कि 2898 एडी देख ली है. अल्लू ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की कास्ट की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि, 'कल्कि 2898 एडी टीम को बधाई. आउटस्टैंडिंग विजुअल. मेरे दोस्त प्रभास को ढेर सारी बधाई. सुपरहीरो की प्रेजेंस से सभी को इंप्रेस किया.'



अल्लू ने आगे लिखा कि, 'अमिताभ बच्चन जी आप एक सच्ची इंस्पिरेशन हैं. आपकी तारीफ के लिए शब्द नहीं है. कमल हासन सर को अगले पार्ट के लिए बधाई जिनका कैरेक्टर बड़ा होने वाला है. डियर दीपिका पादुकोण आप स्टनिंग हैं और दिशा पाटनी की प्रेजेंस अट्रेक्टिव है.'


अल्लू ने क्रू, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की भी तारीफ की. आगे उन्होंने लिखा कि, नाग अश्विन जी ने तो सभी को इस फिल्म से हैरान कर दिया है. अश्विनी दत्त, स्वपना दत्त और प्रियंका दत्त को इंडियन सिनेमा का स्टैंडर्ड बढ़ाने के लिए बधाई. कॉस्ट्यूम, डिजाइन, आर्ट, सिनेमेटोग्राफर और बाकी क्रू की मेहनत को भी अल्लू ने सराहा है. 


यह भी पढ़ें: टी 20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तानी सितारों ने भी दी टीम इंडिया को जीत की बधाई, किसी ने विराट तो किसी ने बुमराह की तारीफ में पढ़े कसीदे