अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भड़के फैंस, बोले - ‘क्रिकेट मैच में भगदड़ मचती तो क्या विराट कोहली गिरफ्तार होते’
Allu Arjun Arrest: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार हुए हैं. जिसके बाद एक्टर के फैंस ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.
Allu Arjun Arrest: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर मुश्किलों में घिरे हुए हैं. दरअसल एक्टर को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. उनका कहना है कि अगर ये भगदड़ क्रिकेट मैच में मची होती तो क्या विराट कोहली को भी गिरफ्तार किया जाता.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भड़के फैंस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. एक्टर को थिएटर में हुई भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है. ये खबर सामने आने के बाद एक्टर के फैंस आग बबूला हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है. एक्टर के एक फैन ने एक्स पर लिखा, “आखिर तर्क क्या है? वो तो वहां मौजूद भी नहीं थे.” वहीं दूसरे ने लिखा कि, “क्रिकेट मैच के दौरान भगदड़ मच जाए तो क्या आप विराट कोहली को गिरफ़्तार करेंगे?”
Heartbreaking Visuals💔 #AlluArjun pic.twitter.com/bC4lkPb7AN
— Let's X OTT GLOBAL (@LetsXOtt) December 13, 2024
सोशल मीडिया पर पूछे तीखे सवाल
वहीं कुछ फैंस का ये भी कहना है कि ये किसी राजनीतिक गुट का काम हो सकता है. इसके अलावा एक ने कहा कि, ‘"क्या बेवकूफी है. भगदड़ के लिए अभिनेता क्या करेगा? ये थिएटर मालिक की जिम्मेदारी है, जब तक कि अल्लू थिएटर मालिक भी ना हो,"
Still trying to figure out how he is involved. Allu Arjun is being targeted for political reasons ✌️ https://t.co/6hPurIF1G4
— ɪɴᴋᴏꜱʜɪ🇮🇳 (@inkoTweets) December 13, 2024
ये है पूरा मामला
बता दें कि हैदराबाद में 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें 35 वर्षीय एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बता दें कि एक्टर की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं.
ये भी पढ़ें-