Allu Arjun Arrest: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर मुश्किलों में घिरे हुए हैं. दरअसल एक्टर को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. उनका कहना है कि अगर ये भगदड़ क्रिकेट मैच में मची होती तो क्या विराट कोहली को भी गिरफ्तार किया जाता.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भड़के फैंस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. एक्टर को थिएटर में हुई भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है. ये खबर सामने आने के बाद एक्टर के फैंस आग बबूला हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है. एक्टर के एक फैन ने एक्स पर लिखा, “आखिर तर्क क्या है? वो तो वहां मौजूद भी नहीं थे.” वहीं दूसरे ने लिखा कि, “क्रिकेट मैच के दौरान भगदड़ मच जाए तो क्या आप विराट कोहली को गिरफ़्तार करेंगे?”
सोशल मीडिया पर पूछे तीखे सवाल
वहीं कुछ फैंस का ये भी कहना है कि ये किसी राजनीतिक गुट का काम हो सकता है. इसके अलावा एक ने कहा कि, ‘"क्या बेवकूफी है. भगदड़ के लिए अभिनेता क्या करेगा? ये थिएटर मालिक की जिम्मेदारी है, जब तक कि अल्लू थिएटर मालिक भी ना हो,"
ये है पूरा मामला
बता दें कि हैदराबाद में 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें 35 वर्षीय एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बता दें कि एक्टर की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं.
ये भी पढ़ें-