Allu Arjun Case: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को आज यानि शुक्रवार की सुबह संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है. जहां से उन्हें मेडिकल टेस्ट के बाद नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. इसी बीच एक्टर के फैंस के साथ कई साउथ और बॉलीवुड स्टार भी उनके सपोर्ट में उतरे. जहां वरुण धवन ने इवेंट में एक्टर की गिरफ्तारी पर बात की, तो वहीं साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी भी शूटिंग छोड़कर एक्टर के घर पहुंचे हैं.


अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे चिरंजीवी


अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें वो पुलिस के साथ नजर आ रहे हैं. एक्टर का ये वीडियो देख हर कोई काफी परेशान नजर आ रहा है. ऐसे में उनकी फैमिली का हौंसला बढ़ाने के लिए साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अपनी शूटिंग बीच में छोड़कर तुरंत अल्लू के घर पहुंचे. इस दौरान एक्टर की पत्नी भी उनके साथ नजर आई. चिरंजीवी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



हैदराबाद के लिए रवाना हुए पवन कल्याण


वहीं इसके अलावा साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम भी अपना काम छोड़कर विजयवाड़ा से हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. उनका भी एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर के चेहरे पर काफी परेशानी और उदासी नजर आई.



एक इंसान को दोष देना गलत है – वरुण धवन


वहीं इससे पहले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी अल्लू अर्जुन को सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था कि, ‘उन्होंने कहा कि, सेफ्टी या कोई भी चीज सिर्फ एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता. क्योंकि हमारे आसपास और भी बहुत से लोग होते हैं. जो हादसा हुआ वो बहुत ही दर्दनाक है, परिवार के साथ मेरी सांत्वनी है. लेकिन आप इसके लिए किसी एक इंसान को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.’


अल्लू अर्जुन सिक्योरिटी नहीं कर रहे थे पायल


अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी अल्लू अर्जुन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि मेरी पूरी सांत्वना मृतक महिला और उसके बेटे के साथ है. लेकिन अल्लू अर्जुन ने उन्हें वहां नहीं बुलाया था. वो एक पब्लिक प्लेस में थी. जहां पर कोई वो एक्टर सिक्योरिटी मैनेज नहीं कर रहे थे. इसलिए उस इंसान को दोष देना बिल्कुल सही नहीं है.


 ये भी पढ़ें-


अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं वरुण धवन, कहा- 'हादसे के लिए एक इंसान दोषी नहीं'