Allu Arjun Arrest Highlights: अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन रिहाई में देरी, कल सुबह इतने बजे छूटेंगे एक्टर
Allu Arjun Arrest Highlights: संध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अब उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.
LIVE
Background
Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई है और उससे एक दिन पहले रात को प्री-रिलीज शो रखा गया था. जिसमें अल्लू अर्जुन खुद शामिल हुए थे. ये प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थिएटर में रखा गया था जहां पर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें 1 महिला की दम घुटने से जान चली गई थी. इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पीएस में मामला दर्ज किया गया था. इस केस में अब पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है.
अल्लू अर्जुन ने जताया था दुख
अल्लू अर्जुन से अब मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी. इस मामले में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. उन्होंने महिला के परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था. साथ ही, अल्लू ने ये भी कहा था कि वो बच्चों का मेडिकल खर्च उठाएंगे और भविष्य में भी उनके लिए उपलब्ध रहेंगे. उनकी हर जरूरी जरूरत का ख्याल रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि वो परिवार से मिलने भी जाएंगे.
अल्लू अर्जुन ने दायर की थी याचिका
भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज किए मामले को खारिज करने के लिए एक्टर ने हाई कोर्ट में अपील की थी. उन्होंने पुलिस के लिखी हुई एफआईआर को खारिज करने की याचिका दर्ज की थी. अल्लू ने कहा था कि इस घटना में महिला की मौत हो गई है ये दुखद है. किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना स्वाभावि है. वो पहले भी कई बार फिल्म रिलीज के दौरान थिएटर गए हैं मगर ऐसी घटना कभी नहीं हुई है. उन्होंने आने से पहले ही थिएटर मैनेजमेंट और एसीपी को जानकारी दे दी थी. इसमें उनकी कोई लापरवाही नहीं है.
Allu Arjun Arrest Live Updates: कल सुबह छूटेंगे अल्लू अर्जुन, इतने बजे हो सकती है रिहाई
अल्लू अर्जुन की जमानत के आदेश अपलोड कर दिए गए हैं. अल्लू अर्जुन के वकीलों की टीम अभी भी रिहाई के लिए जेल अधिकारियों से बातचीत कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 से 7:30 बजे के आसपास अल्लू अर्जुन को रिहाई मिल सकती है.
Allu Arjun Arrest LIve Updates: अल्लू अर्जुन की आज रिहाई मुश्किल, जेल प्रशासन ने दिया तकनीकी वजहों का हवाला
हैदराबाद हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन उनकी आज रिहाई मुश्किल है. सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन ने इसके लिए तकनीकी वजहों का हवाला दिया है. बता दें कि अल्लू अर्जुन फिलहाल हैदराबाद सेंट्रल जेल में हैं और उनके साथ वहां मौजूद रहे अल्लू के पिता जेल से वापस लौट आए हैं.
Allu Arjun Arrest Live Updates: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राज्य सरकार पर फूटा गुस्सा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के मामले पर अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का कोई सम्मान नहीं करती है और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने इसे फिर से साबित कर दिया है.
रेल मंत्री ने संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा- ये मामला राज्य और स्थानीय प्रशासन की खराब व्यवस्था का था, लेकिन अब उस दोष को हटाने के लिए वो इस तरह के पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं.
अश्विनी वैष्णव ने ये भी कहा कि तेलंगाना सरकार को फिल्मी हस्तियों पर हमला करने के बजाय ये करना चाहिए कि वो प्रभावित लोगों की मदद करें और खराब व्यवस्था के जिम्मेदारों को दंडित भी करें. उन्होंने लिखा कि ये दुखद है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ये एक आम बात हो गई है.
Congress has no respect for the creative industry and the arrest of Allu Arjun proves it yet again.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 13, 2024
The mishap at Sandhya Theatre was a clear case of poor arrangements by the state and local administration. Now, to deflect that blame, they are indulging in such publicity…
Allu Arjun Arrest Live Updates: अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, तो मीका सिंह ने ऐसे जाहिर की खुशी
अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तारी के बाद लोअर कोर्ट ने 14 दिन की हिरासत में भेजा, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. अब इस मामले में पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपने एक्स हैंडल से खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया है और उनको 'वेलकम बैक' बोला है
Brother @alluarjun welcome back we all love you and we will always be with you .. Keep shining.
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 13, 2024
More power to you 🙌 God bless. pic.twitter.com/fWvDwFB95j
Allu Arjun Arrest Live Updates: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले रवि किशन, कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री के लिए काला दिन'
बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने संध्या थिएटर में एक महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कहा, "वे(अल्लू अर्जुन) मेरे अच्छे मित्र और को-एक्टर हैं. एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर के साथ आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. यह सभी एक्टर और फिल्म उद्योग के लिए एक काला दिन है.
रवि किशन ने आगे कहा, ''वहां की कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये मामला निजी लगता है और इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार की जवाबदेही बनती है. उनको ऐसे गिरफ्तार किया गया जैसे किसी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया हो. उनके छोटे-छोटे बच्चों पर क्या बीती होगी जब उन्होंने देखा होगा की उनको किस तरह से गिरफ्तार गया.''