Allu Arjun Arrest Highlights: अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन रिहाई में देरी, कल सुबह इतने बजे छूटेंगे एक्टर
Allu Arjun Arrest Highlights: संध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अब उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.
अल्लू अर्जुन की जमानत के आदेश अपलोड कर दिए गए हैं. अल्लू अर्जुन के वकीलों की टीम अभी भी रिहाई के लिए जेल अधिकारियों से बातचीत कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 से 7:30 बजे के आसपास अल्लू अर्जुन को रिहाई मिल सकती है.
हैदराबाद हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन उनकी आज रिहाई मुश्किल है. सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन ने इसके लिए तकनीकी वजहों का हवाला दिया है. बता दें कि अल्लू अर्जुन फिलहाल हैदराबाद सेंट्रल जेल में हैं और उनके साथ वहां मौजूद रहे अल्लू के पिता जेल से वापस लौट आए हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के मामले पर अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का कोई सम्मान नहीं करती है और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने इसे फिर से साबित कर दिया है.
रेल मंत्री ने संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा- ये मामला राज्य और स्थानीय प्रशासन की खराब व्यवस्था का था, लेकिन अब उस दोष को हटाने के लिए वो इस तरह के पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं.
अश्विनी वैष्णव ने ये भी कहा कि तेलंगाना सरकार को फिल्मी हस्तियों पर हमला करने के बजाय ये करना चाहिए कि वो प्रभावित लोगों की मदद करें और खराब व्यवस्था के जिम्मेदारों को दंडित भी करें. उन्होंने लिखा कि ये दुखद है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ये एक आम बात हो गई है.
अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तारी के बाद लोअर कोर्ट ने 14 दिन की हिरासत में भेजा, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. अब इस मामले में पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपने एक्स हैंडल से खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया है और उनको 'वेलकम बैक' बोला है
बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने संध्या थिएटर में एक महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कहा, "वे(अल्लू अर्जुन) मेरे अच्छे मित्र और को-एक्टर हैं. एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर के साथ आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. यह सभी एक्टर और फिल्म उद्योग के लिए एक काला दिन है.
रवि किशन ने आगे कहा, ''वहां की कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये मामला निजी लगता है और इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार की जवाबदेही बनती है. उनको ऐसे गिरफ्तार किया गया जैसे किसी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया हो. उनके छोटे-छोटे बच्चों पर क्या बीती होगी जब उन्होंने देखा होगा की उनको किस तरह से गिरफ्तार गया.''
पुष्पा 2 के प्रीमियर में मची भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी अपने एक्स हैंडल से एक लंबा नोट लिखा है. उन्होंने अल्लू अर्जुन की तारीफ करने के साथ-साथ हैदराबाद में हुई दुर्घटना पर शोक भी जताया है.
उन्होने लिखा है, ''हर जान कीमती है और ऐसी घटना होनेा दर्दनाक है. लेकिन क्या अल्लू अर्जुन को इस दुर्घटना पर गिरफ्तार करना सही है?''
विवेक ने आगे ये भी लिखा कि वो अल्लू और उनकी फैमिली को दशकों से जानते हैं और वो ये भी जानते हैं कि अल्लू कितने अच्छे इंसान हैं और उन्हें इस घटना के बाद कितना बुरा लगा होगा.
उन्होंने आगे सवाल पूछा कि क्या ऐसी ही कोई घटना किसी नेशनल कैंडिडेट की चैंपियन रैली के दौरान हुई होती तो क्या पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती? उन्होंने भारतीय न्यायिक व्यवस्था पर अपना भरोसा जताते हुए लिखा कि उन्हें विश्वास है कि इस मामले में सही तरीके से न्याय होगा. उन्होंने आगे ये भी लिखा कि वो अल्लू अर्जुन और पीड़ित परिवार के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
साउथ एक्टर नानी ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, ''मैं चाहता हूं कि सिनेमा से जुड़े लोगों के बारे में सरकारी अधिकारी से लेकर मीडिया तक जिस तरह से उत्साह दिखाते हैं. वैसा ही उत्साह आम नागरिकों के लिए भी होता. तो हम बेहतर समाज में रहते.''
उन्होंने हैदराबाद के थिएटर में भगदड़ में हुई मौत की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ये भी लिखा कि ''हमें इससे सबक लेना चाहिए और ज्यादा सावधान रहना चाहिए. और ये सुनिश्चित करने की तरीके अपनाने चाहिए कि ऐसा फिर न हो. हम सभी यहां दोषी हैं. कोई एक शख्स इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.''
अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इस बीच, पुष्पा 2 में एक्टर की को-एक्टर रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अल्लू अर्जुन के बचाव में लिखा. उन्होंने लिखा, ''जो देख रही हूं उस पर भरोसा नहीं हो रहा. जो हादसा हुआ था वो यकीनन दुखद है. लेकिन ये देखना और भी दुख दे रहा है कि कैसे एक इंसान पर सारा दोष डाल दिया गया है. ये हालात भी दिल तोड़ देने वाले हैं...’ '
अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. बता दें कि थोड़ी देर पहले ही उन्हें लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में हैदराबाद पुलिस की ओर से कहा गया था कि थिएटर मैनेजमेंट ने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि प्रीमियर के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट वहां आने वाली है. हालांकि, अब इस मामले में संध्या थिएटर की तरफ से उस रिक्वेस्ट एप्लीकेशन को जारी किया गया है. जिसमें पुलिस से इस 4 और 5 तारीख को संध्या थिएटर में बंदोबस्त के लिए रिक्वेस्ट की गई थी. बता दें कि इस रिक्वेस्ट एप्लिकेशन की तारीख 2 दिसंबर दिख रही है.
इस एप्लिकेशन में लिखा हुआ है कि पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर 4 दिसंबर को थिएटर में ज्यादा भीड़ होगी, इसलिए पुलिस से रिक्वेस्ट है कि वो प्रॉपर बंदोबस्त मुहैया कराएं. एप्लिकेशन में ये भी लिखा था कि फिल्म देखने के लिए हीरो, हीरोइन, प्रोडक्शन यूनिट और वीआईपी आने वाले हैं.
अल्लू अर्जुन के वकील निरंजन रेड्डी ने शाहरुख खान से जुड़े एक पुराने मामले पर बात की है. उन्होंने कहा कि रईस के प्रमोशन के दौरान शाहरुख पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा था. उन्होंने बताया उस दौरान शाहरुख ने भीड़ पर टीशर्ट फेंकी थी जिसके बाद भगदड़ मच गई थी.उन्होंने इस बारे में भी बात की कि गुजरात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने तब शाहरुख को इस मामले में राहत दी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक वीडियो जारी कर अल्लू अर्जुन का बचाव किया है. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि इसके भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. क्योंकि अल्लू अर्जुन वहां की सिक्योरिटी मैनेज नहीं कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को लाइन में रहने का मतलब समझना चाहिए. पीड़ित और एक्टर दोनों ही पब्लिक प्लेस में थे और ये दर्दनाक घटना हुई. जिसका वजह से अल्लू अर्जुन को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
अल्लू अर्जुन की पब्लिक रिलेशन टीम की शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई उनके पति ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो मामला वापस लेने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं थी और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की जान गई.
एक्टर पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के परिवार से मिलने हैदराबाद पहुंच चुके हैं. सुपरस्टार चिरंजीवी पहले से ही पुष्पा 2 एक्टर के परिवार के साथ हैदराबाद में हैं.
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद भारत राष्ट्र समिति के केटी रामा राव (केटीआर) ने पुष्पा एक्टर के बचाव में पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये शासन करने वालों की असुरक्षा की चरम सीमा है. उन्होंने लिखा है, ''भगदड़ के पीड़ितों के लिए मेरी सहानुभूति है लेकिन वो राज्य सरकार के 'अत्याचारी व्यवहार' की निंदा करते हैं.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद घटना पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. सीएम ने अपने बयान में कहा, ''मैं इस मामले से जुड़ी जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा. पुलिस ने भगदड़ में हुई मौत के कारण कार्रवाई की है.''
अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते दिख रहे हैं. वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि उन्हें नाश्ता करने की अनुमति दी जाए. वो पुलिस से बातचीत में ये भी कह रहे हैं कि उन्हें बेडरूम से उठाया गया और कपड़े बदलने का मौका भी नहीं दिया गया.
बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन ने अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में बोला है. उन्होंने कहा है कि सेफ्टी प्रोटोकॉल की रिस्पॉन्सिबिलिटी अकेले कोई एक्टर नहीं ले सकता है. हम लोगों को इसके बारे में बता सकते हैं. उन्होंने आगे हादसे पर शोक भी जताया है और कहा कि उन्हें इसका दुख है.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि हादसे को लेकर दुख है लेकिन आरोप सिर्फ एक इंसान पर नहीं डाला जा सकता.
अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद हाई कोर्ट से तत्काल सुनवाई के लिए अनुरोध किया है. एक्टर की याचिका पर थोड़ी देर में हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
अल्लू अर्जुन उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फिल्म पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर दिल राजू पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से उनकी पत्नी काफी परेशान हैं. जब अल्लू अर्जुन को पुलिस ले जा रही थी तो स्नेहा रेड्डी काफी परेशान हो गई थीं. उनकी इमोशनल होते हुए फोटो सामने आई है.
बैकग्राउंड
Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई है और उससे एक दिन पहले रात को प्री-रिलीज शो रखा गया था. जिसमें अल्लू अर्जुन खुद शामिल हुए थे. ये प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थिएटर में रखा गया था जहां पर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें 1 महिला की दम घुटने से जान चली गई थी. इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पीएस में मामला दर्ज किया गया था. इस केस में अब पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है.
अल्लू अर्जुन ने जताया था दुख
अल्लू अर्जुन से अब मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी. इस मामले में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. उन्होंने महिला के परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था. साथ ही, अल्लू ने ये भी कहा था कि वो बच्चों का मेडिकल खर्च उठाएंगे और भविष्य में भी उनके लिए उपलब्ध रहेंगे. उनकी हर जरूरी जरूरत का ख्याल रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि वो परिवार से मिलने भी जाएंगे.
अल्लू अर्जुन ने दायर की थी याचिका
भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज किए मामले को खारिज करने के लिए एक्टर ने हाई कोर्ट में अपील की थी. उन्होंने पुलिस के लिखी हुई एफआईआर को खारिज करने की याचिका दर्ज की थी. अल्लू ने कहा था कि इस घटना में महिला की मौत हो गई है ये दुखद है. किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना स्वाभावि है. वो पहले भी कई बार फिल्म रिलीज के दौरान थिएटर गए हैं मगर ऐसी घटना कभी नहीं हुई है. उन्होंने आने से पहले ही थिएटर मैनेजमेंट और एसीपी को जानकारी दे दी थी. इसमें उनकी कोई लापरवाही नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -