Pushpa 2 Stampede Case: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. मामले की शिकायत दर्द होने के बाद आज यानि शुक्रवार को हैदराबाद में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और एफआईआर रद्द करने की अपील की. बताया जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई दोपहर 2.30 बजे के बाद की जाएगी.
गिरफ्तारी से पहले पत्नी के साथ दिखे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें एक्टर पुलिस के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में एक्टर की पत्नी स्नेहा रेड्डी भी दिखाई दी. इन वीडियोज और फोटोज में अल्लू व्हाइट कलर की कैजुअल आउटफिट में दिखाई दिए. जो पुलिस के साथ जाने से पहले अपनी पत्नी से मिलते नजर आए.
भगदड़ में गई महिला की जान, एक घायल
बता दें कि अल्लू अर्जुन को 4 दिसबंर के दिन संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक महिला की जान चली गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था. जानकारी के अनुसार भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर केस दर्ज कराया गया था. जिसके बाद अब इस एफआईआर को रद्द करने के लिए एक्टर ने तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया गया था.
सोशल मीडिया पर फैंस ने मचाया हंगामा
वहीं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस खूब हंगामा मचा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर इसमें एक्टर की क्या गलती है. अगर ये भगदड़ क्रिकेट मैच के वक्त होती तो क्या विराट कोहली को गिरफ्तार किया जाता.
बता दें ‘पुष्पा 2’ इसी महीने 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-