Allu Arjun Arrest: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एक्टर की गिरफ्तारी उनके हैदराबाद वाले घर से हुई थी. जहां से एक्टर के कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में उनकी हुड्डी फैंस का काफी ध्यान खींच रही है. जिसपर उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ का फेमस डायलॉग लिखा हुआ है.


गिरफ्तारी के वक्त अल्लू ने पहनी स्पेशल हुड्डी


दरअसल अल्लू अर्जुन गिरफ्तारी के वक्त कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने व्हाइट कलर की हुड्डी और मैचिंग ट्रैकपेंट पहनी थी. एक्टर की ये हुड्डी कस्टमाइज थी. जिसपर उनकी फिल्म का सबसे फेमस डायलॉग लिखा था. यही वजह है कि एक्टर की ये हुड्डी अब फैंस का खूब ध्यान खींच रही है. दरअसल उनकी हुड्डी पर ‘पुष्पा’ का डायलॉग, 'फ्लावर नहीं फायर है मैं..' लिखा है. वहीं इसमें ऊपर की तरफ ब्रांड का नाम लिखा और दोनों कॉर्नर पर आग का गोला बना है. साथ ही बैक साइड पर भी एक आग का प्रिंट है.



अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में उतरे ये सितारे


अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उनके फैंस के साथ कई सेलेब्स भी एक्टर के सपोर्ट में उतरे. इस लिस्ट में वरुण धवन, पवन कल्याण, चिरंजीवी और रश्मिका मंदाना का नाम शामिल है. रश्मिका ने अल्लू के लिए एक पोस्ट शेयर की और लिखा था कि, ‘मुझे इसपर विश्वास नहीं हो रहा है...’


बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है . वहीं इससे पहले फिल्म का पार्ट वन भी ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. अब पार्ट 2 भी बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काट रहा है. फिल्म में दोनों स्टार्स के अलावा फहाद फासिल भी अहम भूमिका में हैं.


ये भी पढ़ें-


‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा’, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सदमे में आईं रश्मिका मंदाना, शेयर की पोस्ट