Allu Arjun Became Highest Paid Indian Actor: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में अब तक शाहरुख खान, रजनीकांत, थलापति विजय और प्रभास समेत कई स्टार्स ऐसे रहे हैं जिनकी फिल्मों की फीस बहुत महंगी रही है. ये वो सुपरस्टार्स हैं जो अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम चार्ज कर चुके हैं. वहीं अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फीस के मामले में थलापति विजय तक को पीछे छोड़ दिया है.


अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर की फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज होने वाला है. फिल्म के कई गाने भी रिलीज हो चुके हैं और अब फिल्म भी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. इस बीच खबर आई है कि 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए अल्लू अर्जुन ने मोटी रकम वसूली है. 


भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर बने अल्लू अर्जुन
ट्रैक टॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए कई सौ करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज किए हैं. उन्होंने फिल्म के लिए 100 या 200 करोड़ नहीं, बल्कि पूरे 300 करोड़ रुपए की तगड़ी फीस वसूली है. बता दें कि इससे पहले किसी स्टार ने किसी भी फिल्म के लिए इतनी रकम बतौर फीस नहीं ली है. इसी के साथ अल्लू अर्जुन ने भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये खिताब थलापति विजय के नाम था जो अपनी एक फिल्म के लिए 130 से 275 करोड़ रुपए की फीस लेते रहे हैं.


ये हैं सबसे महंगे एक्टर्स
हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं. सुपरस्टार अपनी एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. 125 से 270 करोड़ की फीस वसूलने वाले रजनीकांत चौथ नंबर पर आते हैं. वहीं पाचवें नंबर पर आमिर खान हैं जो एक फिल्म के लिए 100 से 275 करोड़ रुपए लेते हैं.


ये भी पढ़ें: मिडिल क्लास फैमिली में पले 'पुष्पा' स्टार, कभी पिता ने दिलाई थी पुरानी कार, बोले- 'ड्राइव करने से ज्यादा धक्का दिया'