Allu Arjun Pushpa 3: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस एंजॉ कर रहे हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी और अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. पुष्पा 2 सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बन चुकी है. जिस तरह से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी की एक और फिल्म लाने का फैसला कर लिया है. पुष्पा 2 की सक्सेस मीट के दौरान दिल्ली में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 3 कंफर्म कर दी है. अब तीसरे पार्ट की टैगलाइन क्या होने वाली है अल्लू अर्जुन ने उसका भी खुलासा कर दिया है.


पुष्पा के दोनों पार्ट में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं हैं. वहीं फहाद फासिल विलेन बनकर छा गए हैं. हर कोई सुकुमार की फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहा है.अब अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 3 कंफर्म करके उसकी टैगलाइन भी बता दी है.


ये होगी टैगलाइन 
पुष्पा 1 की टैगलाइन झुकेगा नहीं साला थी. उसकी बाद अब सीक्वल आया है तो उसकी टैगलाइन हरगिज नहीं झुकेगा साला गै. अब अल्लू अर्जुन से जब तीसरे पार्ट की टैगलाइन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिंट दिया- 'अब रुकेगा नहीं साला'. अल्लू अर्जुन के इस स्टेटमेंट से कंफर्म हो गया है कि तीसरा पार्ट आने ही वाला है.


फैंस के प्यार और सपोर्ट की तारीफ की
अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 की रिकॉर्ड तोड़ सफलता पर भी बात की. फिल्म के नंबर प्रभावशाली हैं, लेकिन एक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि फैंस का प्यार और सपोर्ट सबसे ज्यादा मायने रखता है. उन्होंने कहा, "नंबर अस्थायी है, लेकिन प्यार मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं हमेशा कहता हूं कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. शायद अगले 2-3 महीनों तक मैं इन रिकॉर्ड का आनंद लूंगा, लेकिन गर्मियों तक मैं चाहूंगा कि ये रिकॉर्ड अगली फिल्म तोड़े.


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 8 In Hindi: हिंदी बेल्ट में 'पुष्पा 2' का आंतक, 8वें दिन भी सभी फिल्मों को दी धोबी पछाड़, 500 करोड़ से रह गई इतनी दूर