69th National Film Awards: फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. अल्लू अर्जुन ने ये खिताब अपने नाम करके इतिहस रच दिया है. एक्टर की यह कामयाबी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है. दरअसल इससे पहले तेलुगू सिनेमा में अब तक किसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला था. इस तरह ये खिताब अपने नाम करने वाले अल्लू अर्जुन पहले तेलुगू एक्टर हैं.


पुष्पा एक्टर अपनी इस कामयाबी को अपनी फैमिली, दोस्तों और फिल्म की टीम के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे फिल्म की टीम के साथ गले लगते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा: द राइज' के डायरेक्टर सुकुमार के गले लगते देख जा सकते हैं. इस दौरान सुकुमार काफी इमोशनल नजर आए.






'पुष्पा: द राइज' ने कमाए थे 300 करोड़ 
'पुष्पा: द राइज' 2021 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कब्जा किया था और 300 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था. वहीं फिल्म का गाना 'श्रीवल्ली' भी काफी फेमस हुआ था.


अल्लू अर्जुन ने दिया अवॉर्ड मिलने पर रिएक्शन
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले पहले तेलुगू एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी इस अचीवमेंट से काफी खुश हैं. एक्टर ने अवॉर्ड जीतने के बाद एबीपी न्यूज से बात की. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी हमें व्यावसायिक सफलता मिलती है लेकिन अवॉर्ड नहीं. लेकिन पुष्पा को दोनों मिला है और ये किसी तोहफे से कम नहीं है. मैं सच में बहुत खुश हूं. प्यार के लिए सभी को धन्यवाद.'


'पुष्पा: द रूल' के लिए तैयार है टीम!
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म में अल्लू एक मजदूर के रोल में दिखाई दिए हैं. फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु और फहाद फासिल ने भी अहम रोल निभाए थे. अब डायरेक्टर्स 'पुष्पा' के सीक्वल की तैयारी में जुटी है जिसका टाइटल 'पुष्पा: द रूल' होगा.


ये भी पढ़ें: National Film Awards 2023: 'द कश्मीर फाइल्स' को मिला नरगिस दत्त अवॉर्ड तो बोले Anupam Kher, 'अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो...'