Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत पर तोड़ी चुप्पी, तो बरस पड़े नेटिजंस, बोले- 'शर्म आती है आप पर, आपने खो दी है इज्जत'
Pushpa 2 Actor Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के एक थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला को 25 लाख देने की बात की, तो सोशल मीडिया पर लोग उन पर बरस पड़े.
Pushpa 2 Actor Allu Arjun: इससे पहले कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल देशभर के सिनेमाहॉल में लगती और देशभर में बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड्स तोड़ती नजर आती, फिल्म के प्रीमियर के दिन यानी रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक दर्दनाक घटना हो गई.
पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक पहुंचे थे. थिएटर में भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई. दम घुटने की वजह से उसी महिला के दो छोटे बच्चों को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा.
अल्लू अर्जुन ने वीडियो जारी कर जताया था शोक
इतना सब हो जाने के बाद अल्लू अर्जुन ने कल ही अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी कर शोक जताया और मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मदद के बारे में भी बताया.
करीब 4 मिनट लंबे इस वीडियो में अल्लू अर्जुन ने लोगों ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि इतनी भीड़ होगी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगली सुबह उन्हें उनकी फैन की मौत के बारे में खबर मिली. वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि मैं उन बच्चों और मृतक के परिवार के साथ खड़ा हूं और 25 लाख रुपये देना चाहता हूं.
अब इस वीडियो के आने के बाद अल्लू अर्जुन को लेकर यूजर्स रिएक्टर कर रहे हैं. एक्टर के कई फैंस मुआवजे के ऐलान को लेकर अल्लू की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं कुछ इस बात पर निराशा जता रहे हैं.
अल्लू अर्जुन पर बरस पड़े नेटिजंस
यहां देखिए अल्लू अर्जुन के फैंस उनके इस कदम के बाद किस तरह से कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा - 'हमें तो उसी वक्त पता चल गया था लेकिन आप कह रहे हैं कि आपको अगली सुबह पता चला, साफ है कि आप ये कदम सिर्फ एहसान की तरह उठा रहे हैं. आपने अपनी इज्जत खो दी है और मुझे आप पर शर्म आती है'
वीडियो प्रेजेंटेशन पर भी यूजर्स ने किया तंज
अल्लू अर्जुन के पहनावे पर तंज करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''हम इसकी तारीफ करते हैं, लेकिन अगर आपने ये बात दिल से की होती तो ये ज्यादा जेन्यूइन होता. इसे सिंपल रखा होता और कैजुअल कपड़े पहने होते. फिल्म को प्रमोट करने के लिए हुडी पहनने की जरूरत नहीं थी या फिर बात करते समय बैकग्राउंड म्यूजिक की भी जरूरत नहीं थी.''
वहीं एक और यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, ''जो भी नुकसान हुआ उसको कोई सही नहीं कर सकता. आपकी ही पूरी गलती थी. पुलिस और किसी ऑफिशियल इन्चार्ज को बताए बिना ऐसे ही अगर आप थिएटर जाते हैं तो क्या होगा? 25 लाख भी उनका नुकसान पूरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्होंने एक केस दर्ज किया है आपने अभी प्रतिक्रिया दी है.''
अल्लू अर्जुन पर दर्ज किया गया है केस
इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है.
पुष्पा 2 के बारे में
बता दें कि पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा फिल्म रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही निकाल चुकी है. फिल्म ने इंडिया में 350 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाज फासिल ने भी अल्लू अर्जुन के साथ अहम रोल निभाए हैं.
और पढ़ें: 'पुष्पा 2' आज ही तोड़ेगी सलमान-आमिर-थलापति विजय के रिकॉर्ड! जानें 3 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन