Allu Arjun Family Vacation Video: दक्षिण फिल्मों के पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर चर्चा में हैं. 'पुष्पा' की अपार सफलता के बाद एक्टर पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. अब उनके चाहने वाले 'पुष्पा' के अगले सीक्वेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ जंगल सफारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. 


फैमिली वेकेशन पर अल्लू अर्जुन


अल्लू अर्जुन ने फिलहाल 'पुष्पा 2' की शूटिंग से ब्रेक लिया है और वो अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. एक्टर का ये वीडियो रणथम्भौर का है जहां उन्होंने दो दिन अपनी फैमिली के साथ बिताया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अल्लू अर्जुन यहां अपनी पत्नी स्नेहा, बेटे अयान और बेटी आरहा के साथ सिक्स सेंस होटल में दो दिन रुके. इसके साथ ही उन्होंने इस वेकेशन के दौरान कई बार जंगल सफारी का आनंद लिया.  






 


जंगल सफारी करते दिखे पुष्पाराज


बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार फिल्म के अभिनेता अल्लू के जन्मदिन को खास बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. 8 अप्रैल को अभिनेता अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सुकुमार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के इस खास मौके पर ‘पुष्पा 2’ से उनका फर्स्ट लुक शेयर कर सकते हैं, या फिल्म  का टीजर भी इस मौके पर रिलीज किया जा सकता है.


‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa 2) पिछले साल 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ये फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) लाल चंदन के तस्कर पुष्पराज के किरदार में नजर आए थे, वहीं, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली का रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने 110 करोड़ की बंपर कमाई की थी. वहीं बात 'पुष्पा 2' के रिलीज की करें तो ये फिल्म साल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 


ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor को 'क्यूट इमेज' से क्यों है नफरत? 'फर्जी' एक्टर ने बताई ये वजह