Allu Arjun Fan Died: जहां पहले 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर को हैदराबाद में एक फीमेल फैन की मौत हो गई थी, वहीं अब अल्लू अर्जुन के और फैन की थिएटर में बॉडी मिली है. 'पुष्पा 2: द रूल' के मैटिनी शो के दौरान सोमवार को आंध्र प्रदेश में एक 35 साल का शख्स मृत पाया गया है.
कल्याणदुर्गम के डीएसपी रवि बाबू ने पीटीआई को बताया कि मृतक हरिजन मदनप्पा जिनकी उम्र 35 साल थी, उनकी लाश सोमवार शाम करीब 6 बजे थिएटर के सफाई कर्मचारियों को मिली था. वो नशे की हालत में रायदुर्गम में दोपहर करीब 2:30 बजे फिल्म के मैटिनी शो में शामिल हुए थे. फिलहाल पुलिस उनकी मौत की असल वजह जानने की कोशिश में जुटी है.
शराब के नशे में था मृतक
डीएसपी ने कहा- 'ये साफ नहीं है कि उनकी मौत कब हुई, लेकिन मैटिनी शो के बाद शाम करीब छह बजे सफाई कर्मचारियों ने उन्हें मृत पाया. वो चार बच्चों के पिता थे और उन्हें शराब की लत थी, वो पहले से ही नशे में थे और मृतक ने थिएटर के अंदर भी बहुत शराब पी ली थी.'
'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग में हुई थी फीमेल फैन की मौत
बता दें कि इससे पहले 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के एक फीमेल फैन की हैदराबाद में मौत हो गई थी. अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. रश्मिका मंदाना और उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी भी उनके साथ थीं. इसी दौरान भगदड़ मच गई और दम घुटने से एक फीमेल फैन की मौत हो गई थी. इस मामले पर अल्लू अर्जुन ने अफसोस जाहिर किया था और मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया था.