Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ हुई थी. जिसमें एक 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसके 8 साल के बेटे को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा. इसके बाद उसे वेंटिलेटर में भी रखना पड़ा.
इस मामले में अल्लू अर्जुन समते थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया और अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया. तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की जमानत पर रिहा कर दिया. अब अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने आज अस्पताल में एडमिट बच्चे से मुलाकात की है.
प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने गंभीर हाल में हॉस्पिटल में एडमिट बच्चे से मिलने के बाद एक वीडियो भी जारी किया. उन्होंने बच्चे की हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''मैंने अभी-अभी आईसीयू में एडमिट श्री तेज से मुलाकात की और उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों से भी बात की है. पिछले 10 दिनों में बच्चे की हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है, लेकिन इसमें थोड़ा और वक्त लग सकता है. हम उसके ठीक होने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. हम सरकार के आभारी हैं कि उसने भी बच्चे की मदद करने के लिए कदम बढ़ाया है.''
अल्लू अर्जुन ने अभी तक क्यों नहीं की मुलाकात?
इसके बाद उन्होंने इस बारे में भी बात की कि अल्लू ने अभी तक पीड़ित की फैमिली या बच्चे से मुलाकात क्यों नहीं की है. उन्होंने कहा, ''बहुत से लोगों को लग रहा है कि अल्लू अभी तक अस्पताल क्यों नहीं आए. अल्लू भगदड़ के अगले दिन उनसे मिलना चाहते थे. हालांकि, हॉस्पिटल के ऑफिसर्स ने सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से उन्हें मना कर दिया. उसी दिन उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.''
उन्होंने अपने वकील निरंजन रेड्डी की टीम के बारे में भी बात की और बताया कि अल्लू को सलाह दी गई है कि अभी परिवार से न मिलें. उन्होंने कहा कि हमारी कानूनी टीम ने अल्लू को हॉस्पिटल या फैमिली से न मिलने की सलाह दी है. मैंने आज बच्चे से मिलने की अनुमति ली क्योंकि अल्लू को पीड़ित से मिल पाने का बुरा लग रहा था. मैं सीएम रेवंत रेड्डी, पुलिस और हॉस्पिटल के अधिकारियों को सहमति देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.
अल्लू अर्जुन ने जताई थी चिंता
बता दें कि अल्लू अर्जुन ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने वाला पोस्ट जारी कर चिंता जताई थी. उन्होंने भी पोस्ट में ये बताया था कि उन्हें पीड़ित फैमिली से मिलने के लिए मना किया गया है. हालांकि, वो अब भी अपने उस वादे पर बरकरार हैं जिसमें उन्होंने वीडियो जारी कर पीड़ित की हर संभव मदद की घोषणा की थी.
क्या हुआ था संध्या थिएटर में?
4 दिसंबर को संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन की उपस्थिति में भगदड़ मच जाने की वजह से एक महिला की मौत हो गई थी. मृतक के बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा क्योंकि इसी भगदड़ की वजह से उसकी हालत गंभीर थी. 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड में भेजा था. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी.