अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में पुलिस का नया नोटिस, घायल बच्चे से मिलने के लिए मानना होगा ये रूल
Allu Arjun Gets New Notice: अल्लू अर्जुन को एक बार फिर पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है. इसके मुताबिक संध्या थिएटर भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन को कुछ नियमों का पालन करना होगा.
Allu Arjun Gets New Notice: पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्टर को एक बार फिर पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है. इस नोटिस के मुताबिक संध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल हुए बच्चे से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन को कुछ नियमों का पालन करना होगा. पुलिस ने एक्टर से अपील की है कि वे बच्चे से मिलने जाए तो अपनी मुलाकात को गोपनीय रखें.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने अपने एक्स अकाउंट पर पुलिस को अल्लू अर्जुन को भेजा हुआ नोटिस शेयर किया है. इसमें लिखा है- 'सूचित किया जाता है कि रामगोपालपेट और उत्तरी क्षेत्र पुलिस ने 05/01/2025 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर केआईएमएस अस्पताल, सिकंदराबाद में आपके विजिट लिए सभी व्यवस्थाएं की थीं, सूचना मिलने के बाद कि आप परिसर के अंदर और बाहर सार्वजनिक व्यवस्था और पुलिस के तय किए गए सभी शर्तों का पालन करेंगे.'
BREAKING: Fresh notice from Police👮🏻 department to Allu Arjun in sandhya theatre stampede victim visit pic.twitter.com/02gfpmg2Wb
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 6, 2025
अल्लू अर्जुन ने कैंसिल की थी विजिट
नोटिस में आगे लिखा है- 'आखिरी समय में, हमें आपके मैनेजमेंट से जानकारी मिली कि आप भगदड़ के नाबालिग पीड़ित जिसका इलाज KIMS में चल रहा है और उसके पिता को देखने के लिए अपनी विजिट कैंसिल कर रहे हैं. ये दोहराना है कि हम एक घंटे के अंदर केआईएमएस, सिकंदराबाद में नाबालिग पीड़िता को देखने के लिए आपके दौरे के लिए जरूरी व्यवस्था करने के लिए तैयार हैं.'
पुलिस ने एक्टर से की खास अपील
पुलिस ने अल्लू अर्जुन से रिक्वेस्ट करते हुए आगे नोटिस में लिखा- 'हम आपसे अपील करते हैं कि दौरे को गोपनीय रखें, ताकि अस्पताल और उसके आसपास पब्लिक व्यवस्था बनाए रखी जा सके. रामगोपालपेट पुलिस पूरी विजिट के दौरान आपके साथ रहेगी और सुनिश्चित करेगी कि शांति बनी रहे.'
ये भी पढ़ें: बर्फीली वादियों में सैफ संग रोमांटिक हुईं करीना, फोटो-बॉम्बर बने जेह, देखें फोटोज