Allu Arjun Gets Bail In Sandhya Stampede Case: 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है. एक्टर को नामपल्ली कोर्ट ने रेगुलर जमानत दे दी है. हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में आज सुनवाई की थी. जिसके बाद कोर्ट ने अल्लू अर्जुन के हक में फैसला सुनाया और एक्टर को नियमित जमानत दे दी. कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत की शर्तों के तहत 50,000 रुपए के 2 जमानती पेश करने का निर्देश दिया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अल्लू अर्जून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इससे एक दिन पहले, यानी 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था. इस दौरान खुद अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे थे और ऐसे में एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई.
फैंस की भीड़ इस हद तक बढ़ गई कि थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई और इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत दम घुटने से हुई थी और इसी हादसे में उसका 8 साल का बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया था.
गिरफ्तारी के बाद मिली थी 14 दिन की अंतरिम बेल
'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. तब तेलंगाना हाइकोर्ट ने एक्टर को उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी. हालांकि कुछ दिक्कतों की वजह से एक्टर 14 दिसंबर को हैदराबाद की जेल से रिहा हुए थे. जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि उन्हें हादसे में हुई मौत का उन्हें अफसोस है और वे पीड़ित परिवार की हर मुमकिन तरीके से मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें: ''पुष्पा 2'' स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, कोर्ट ने एक्टर को दी जमानत