Allu Arjun News: हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मचीन भगदड़ में एक महिला की मौत से जुड़े मामले में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें कि अल्लू अर्जुन की आज सुबह गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद शाम 4 के आसपास हैदराबाद की लोअर ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
हालांकि, अल्लू ने गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही हाई कोर्ट से मामले से जुड़ी तुरंत सुनवाई को लेकर याचिका दायर कर दी थी. इसके बाद शाम 5 से 6 बजे के बीच तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है.
यहां जानिए पूरे मामले की टाइमलाइन, घटना कब हुई उसके बाद इस मामले में कब-कब क्या क्या हुआ?
संध्या थिएटर में मची थी भगदड़
फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 का प्रीमियर था. इस दौरान यहां अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची. अल्लू अर्जुन के वहां पहुंचने के बाद मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चों को आईसीयू में एडमिट करना पड़ा.
पुलिस ने दर्ज किया अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला
इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम के साथ-साथ थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और लोअर कोर्ट का फैसला
आज दोपहर करीब 12 से 1 के बीच अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट से मामले को लेकर तुरंत सुनवाई से जुड़ी एक याचिका दायर की. हालांकि, नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें शाम करीब साढ़े 4 बजे के आसपास 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया.
हाई कोर्ट ने दी अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत
हैदराबाद लोअर कोर्ट के फैसले के थोड़ी देर बाद ही तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन की याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. हाई कोर्ट का ये फैसला करीब 5 से साढ़े 5 बजे के बीच आया. यानी अल्लू अर्जुन से जुड़े इस मामले में कुछ ही घंटों में पुष्पा 2 एक्टर की गिरफ्तारी हुई, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला आया और फिर हाई कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत भी मिल गई.
गिरफ्तारी के दौरान अल्लू के सपोर्ट में आए सेलेब्स
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद चिरंजीवी, पवन कल्याण जैसे बड़े स्टार्स उनकी फैमिली के पास पहुंचे तो वहीं वरुण धवन और पायल रोहतगी जैसे एक्टर्स ने भी उनके बचाव में बयान जारी किया. रश्मिका मंदाना ने कहा कि उन्हें तो भरोसा भी नहीं हो रहा कि ये क्या हो रहा है. उन्होंने घटना पर शोक जताते हुए लिखा कि इसके लिए किसी एक इंसान को ब्लेम नहीं किया जा सकता.
मृतक महिला के पति ने केस वापस लेने की बात कही
इसी दौरान मृतक महिला के पति ने भी केस वापस लेने की बात की. उन्होंने कहा कि जिस भगदड़ में उनकी पत्नी की जान गई उसमें अल्लू अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं हैं. वो केस वापस लेने के लिए तैयार हैं. ये पूरी स्टोरी आप यहां पढ़ सकते हैं.
अल्लू अर्जुन ने वीडियो जारी कर जताया था शोक
भगदड़ में महिला की जान जाने के बाद अल्लू अर्जुन ने वीडियो जारी कर घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने की बात कही थी. इसके अलावा, उन्होंने सभी मेडिकल खर्चों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य में उनकी मदद का आश्वासन भी दिया था. उन्होंने इस मामले में क्या-क्या कहा था पूरी जानकारी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
पुष्पा 2 के बारे में
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होने के बाद हर दिन बड़ा रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने इंडिया में अभी तक 750 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाईड 1000 करोड़ का कलेक्शन करके आगे बढ़ रही है. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं.
और पढ़ें: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं वरुण धवन, कहा- 'हादसे के लिए एक इंसान दोषी नहीं'