Allu Arjun ने आखिर क्यों ठुकरा दी शाहरुख खान की Jawan, इस खास किरदार का मिला था ऑफर
Allu Arjun Rejected Jawan: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्टर को हाल ही में एटली की फिल्म 'जवान' का ऑफर किया गया, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में नजर आएंगे.
![Allu Arjun ने आखिर क्यों ठुकरा दी शाहरुख खान की Jawan, इस खास किरदार का मिला था ऑफर Allu Arjun has rejected Atlee offer for a cameo in Shah Rukh Khan Jawan this is the reason behind it Allu Arjun ने आखिर क्यों ठुकरा दी शाहरुख खान की Jawan, इस खास किरदार का मिला था ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/c8eaa917f4da4771e706fde645ffae211677729686972431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Allu Arjun Rejected Jawan: एटली (Atlee) के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज तब और बढ़ गया जब 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के भी फिल्म में नजर आने की चर्चा हुई लेकिन सुनने में आ रहा है कि एटली के इस ऑफर को दक्षिण सुपरस्टार ने ठुकरा दिया है. अल्लू अर्जुन को फिल्म में एक खास कैमियो का ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर कई दिलों को तोड़ दिया है.
क्या अल्लू अर्जुन ने ठुकरा दिया जवान का ऑफर
रिपोर्ट्स की मानें को अल्लू अर्जुन ने कई कारणों से 'जवान' के ऑफर को अस्वीकार किया है, जिनमें से एक 'पुष्पा 2' है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अभिनेता 'पुष्पा 2' के लिए टफ ट्रेनिंग इन दिनों ले रहे हैं जिसके चलते उनके पास किसी और प्रोजेक्ट के लिए समय नहीं है. इसके अलावा 'पुष्पा 2' की शूटिंग विजाग और हैदराबाद में तेजी से चल रही है रही है. वहीं एक्टर ने शाहरुख खान की 'जवान' के बारे में सोचने के लिए अपना समय लिया था जिसमें उन्हें 'जवान' के लिए एक छोटे से रोल का ऑफर किया गया था लेकिन उनके लिए 'पुष्पा 2' के साथ इसे मैनेज करना मुश्किल हो रहा है.'
Next All Time Blockbuster loading from #ShahRukhKhan𓀠
— YOGESH (@iamyogesh22) February 28, 2023
Brace Yourself …The King is coming again in June with #Jawan 🔥🔥
Poster Designed By- MahaSRK1 🔥 pic.twitter.com/0zDhAaa9qK
पुष्पा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं एक्टर
अल्लू अर्जुन इन दिनों 'पुष्पा 2' के अलावा किसी भी और प्रोजेक्ट के लिए काम नहीं करना चाह रहे हैं. बता दें, फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे, असके अलावा 'पुष्पा 2' में साईं पल्लवी के भी एंट्री लेने की खबर आ रही थी, हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई, वहीं अब उनकी अगली बड़ी रिलीज फिल्म 'जवान' है. इस फिल्म में किंग खान का डबल रोल देखने को मिलेगा. इसके अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी इस फिल्म में नजर आएंगे. देश के कई हिस्सों जैसे पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई जैसी जगहों पर फिल्म की शूटिंग चल रही है. 'जवान' 2 जून 2023 को रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: छोटी सी ड्रेस पहनकर सड़क पर निकलीं ‘बिग बॉस 16’ फेम Nimrit Kaur Ahluwalia, लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)