Allu Arjun को अंतरिम जमानत देते वक्त तेलंगाना हाई कोर्ट ने क्या कहा? यहां जानिए
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी है. इस दौरान कोर्ट ने स्वतंत्रता के अधिकार का हवाला दिया. यहां जानिए कोर्ट ने क्या कहा.
Allu Arjun News: तेलुगु फिल्मों के एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत से जुड़े मामले में अंतरिम जमानत दे दी है.
इस मामले में पहले हैदराबाद की लोअर कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था. हालांकि, इसके तुरंत बाद हाई कोर्ट ने एक्टर को 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें कि अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद हाई कोर्ट में याचिक दायर कर तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया था.
क्या कहा तेलंगाना हाई कोर्ट ने?
पुष्पा 2 एक्टर को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत का आदेश सुनाते हुए तेलंगाना हाई कोर्ट ने स्वतंत्रता के अधिकार का हवाला देते हुए कहा, ''सिर्फ इसलिए कि वो एक एक्टर हैं, उन्हें इस तरह से नहीं रखा जा सकता''.
बता दें कि लोअर कोर्ट ने सोमवार तक उनकी गिरफ्तारी में देरी की याचिका भी खारिज कर दी थी.
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन को उनके घर से किया गया था गिरफ्तार
अल्लू अर्जुन को उनके जुबली हिल्स स्थित घर से चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब वो अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे. बता दें कि अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था.
मृतक महिला के पति की शितायत में कहा गया था कि थिएटर मैनेजमेंट और एक्टर ने पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया था कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान उनकी मौजूदगी रहेगी. हालांकि थिएटर मैनेजमेंट ने एक रिक्वेस्ट एप्लीकेशन लेटर जारी कर बताया है कि उन्होंने पुलिस से 2 दिसंबर को ही 4 और 5 दिसंबर को इस बारे में जानकारी दी थी.
मृतक के पति ने कहा- मामला वापस लेने के लिए तैयार
इस दौरान मृतक के पति ने कहा कि इस भगदड़ मामले से अल्लू अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं है. और वो मामले को वापस लेने के लिए तैयार हैं. बता दें कि 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हुई और उसके दो बच्चों को भी आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा. इसके बाद अल्लू अर्जुन ने वीडियो जारी कर घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने की बात कही थी.