Pushpa 2 Mumbai Event: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के मुंबई में हो रही प्री-रिलीज इवेंट में अल्लू अर्जुन की स्टाइलिश एंट्री से लेकर फिल्म के प्रमोशन पर बात हो रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि न तो फिल्म से जुड़े लोग और न ही स्टार्स इस बात को लेकर गंभीर हैं कि जिस प्रेस मीट के जरिए वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. उसमें आए पत्रकारों से कैसे पेश आया जाए.


अगर वो इस बात को लेकर थोड़ा सा भी गंभीर होते तो जिन पत्रकारों को बाकायद 'आमंत्रण' देकर प्रेस मीट कर रहे हैं. उनके साथ तो 'बदतमीजी' नहीं करते. एबीपी न्यूज के सीनियर पत्रकार के साथ एक शख्स ने अल्लू अर्जुन के इस इवेंट में न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि उनका फोन भी छीनकर गिरा दिया.






क्या है मामला?
पटना और कोच्चि में फिल्म के प्रमोशन के बाद पुष्पा 2 की टीम मुंबई में इवेंट करने के लिए पहुंची. जहां एबीपी न्यूज की सीनियर पत्रकार विभा कौल भट्ट को भी 'इनवाइट' किया गया था. वहां पत्रकार भट्ट के साथ खुद को अल्लू अर्जुन का मैनेजर बताने वाले बदतमीजी की.


इस बारे में जानकारी देते हुए सीनियर पत्रकार ने बताया, ''हम पुष्पा 2 के प्रमोशन इवेंट के लिए शूट कर रहे थे. अचानक से एक आदमी आया और उसने मेरे हाथ से मेरा फोन छीनने की कोशिश की. इसके बाद वो जोर-जोर से मुझ पर चिल्लाने लगे कि 'स्टॉप इट', डोन्ट शूट.''


सीनियर पत्रकार ने बताया, ''मैंने उनसे पूछा कि आप कौन हैं तो उन्होंने खुद को अल्लू का मैनेजर बताया. इस पर मैंने कहा कि ये एक मीडिया इवेंट और प्रेस इवेंट है. इसके बाद उन्होंने अचानक से मेरा फोन छीना जिससे फोन नीचे गिर गया.''


सीनियर पत्रकार ने अल्लू अर्जुन से भी कि इस बदतमीजी की शिकायत
मैंने अल्लू अर्जुन को एक चिट पर ये लिखकर दिया कि किस तरह से आपके मैनेजर ने मेरे साथ बदतमीजी की और मैंने ये चिट उनके हाथ में पकड़ाया और बताया भी कि आपको इसके बारे में जानना जरूरी है. अब मुझे पता नहीं कि उन्होंने पढ़ा या नहीं, लेकिन उनको मैंने ये बात जरूर बता दी है कि आपके मैनेजर ने मेरे साथ बदतमीजी की है.


खैर इस मामले में अल्ल अर्जुन या उनकी टीम माफी मांगती है या नहीं, ये तो बाद का सवाल है. लेकिन मेकर्स को ये समझना जरूरी है कि आप जिन्हें 'इनवाइट' करते हैं उनको रिस्पेक्ट देना भी जरूरी होता है.


और पढ़ें: 'ऐतराज 2' से प्रियंका-अक्षय-करीना आउट, सीक्वल में नई जेनरेशन के एक्टर्स लगाएंगे तड़का