अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील, कहा- 'गाली गलौज का न करें इस्तेमाल', एक्टर ने कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दे डाली
Allu Arjun: पुष्पा 2 प्रीमियर भगदड़ मामले के बाद कल अल्लू अर्जुन ने विधानसभा में उनको निशाना बनाए जाने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. अब आज उन्होंने अपने फैंस से भी एक बड़ी अपील की है.

Allu Arjun: पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के बाद कल पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. अल्लू ने भगदड़ में जिस महिला की जान गई उसके लिए और हॉस्पिटल में एडमिट पीड़ित बच्चे को लेकर उन्हें जिम्मेदार ठहराने वालों का जवाब दिया था.
आज अब उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर अपने फैंस से भी अपील की है. अल्लू ने फैंस से आग्रह किया है कि वो किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का ऑफलाइन या ऑनलाइन इस्तेमाल न करें. दरअसल कल की पीसी के बाद सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन से जुड़े कई तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
अल्लू अर्जुन ने की ये खास अपील
अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से अपील की है और लिखा है, ''मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वो हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी के साथ व्यक्त करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन, किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें.''
पुष्पा 2 एक्टर ने आगे लिखा, ''खुद को मेरा फैन बताकर फेक आईडी और फेक प्रोफाइल से अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं अपने फैंस से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो ऐसी पोस्ट से इंगेज न करें.''
View this post on Instagram
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अल्लू ने बयां किया था अपना दर्द
तेलंगाना विधानसभा में संध्या थिएटर भगदड़ मामले का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा के भीतर अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा है. इसके अलावा, सीएम रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि हीरो लापरवाह था इस वजह से मौत की जानकारी होने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था. इसके बाद अल्लू ने 21 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
अल्लू ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था, ''यह एक हादसा था. परिवार के प्रति सहानूभूति व्यक्त करता हूं. मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता हूं. ये मेरा कैरेक्टर एसैसिनेशन है. कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. जो कुछ भी हुआ है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. कोई रोड शो नहीं हुआ था, इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है.''
क्या था मामला?
4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ हो गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसके बेटे को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा. अल्लू अर्जुन ने इस मामले पर वीडियो जारी कर दुख व्यक्त किया था और कहा था कि कानूनी सलाह की वजह से वो पीड़ित परिवार से मिलने नहीं जा सके, लेकिन वो पीड़ित का ख्याल रखने का वादा करते हैं.
इस भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तारी के बाद लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया जिसके तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया. एक्टर के पिता अल्लू अरविंद और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार दोनों ने पीड़ित बच्चे से मुलाकात की है.
और पढ़ें: 'पुष्पा 2' बनी भारतीय सिनेमा के पिछले 110 सालों की सबसे बड़ी फिल्म!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

