तोड़फोड़ के बाद अल्लू अर्जुन के बच्चों को छोड़ना पड़ा अपना घर, पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस किया दर्ज
Allu Arjun: रविवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ की थी. इसके बाद एक्टर के बच्चों को अपना घर छोड़ना पड़ा है उन्हें सेफ जगह पर शिफ्ट किया गया है.
Allu Arjun House Vandalised: पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर रविवार को कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. दरअसल संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत के बाद न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर हंगामा किया. स्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्यों के रूप में पहचाने गए प्रदर्शनकारियों ने तेलुगु सुपरस्टार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. हमले के बाद एक्टर के बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को अपना घर छोड़ना पड़ा है और उन्हें सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है.
तोड़फोड़ के बाद अल्लू अर्जुन के बच्चों को छोड़ना पड़ा अपना घर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अल्लू अरहा और अल्लू अयान को परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अपने घर से बाहर निकलकर कार में बैठते हुए देखा गया. वहीं इस दौरान मीडिया ने गाड़ी को घेर लिया तो अंदर बैठी एक्टर की बेटी अरहा काफी परेशान नजर आईं. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जु नके बच्चों को उनके दादाजी के घर शिफ्ट किया गया है.
Allu Arjun’s kids (Arha & Ayaan) whisked away from the house after attacks today! pic.twitter.com/iu5N5UFZ3Q
— idlebrain.com (@idlebraindotcom) December 22, 2024
AA Is Not There In Home
— C/o.AlluArjun (@CareOfAlluArjun) December 22, 2024
Ayaan & Arha Went To Their GrandFather's Home
💔#StopCheapPoliticsOnALLUARJUN pic.twitter.com/aTu9qW7CJW
अल्लू अर्जुन के पिता अरविंद अल्लू ने घटना की निंदा की
फिलहाल एक्टर ने इस पूरे विरोध-प्रदर्शन पर कोई स्टेटमेंट नहीं दी हैं. लेकिन उनके पिता अल्लू अरविंद ने रविवार रात को मीडिया से बात की और उनके घर पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. अल्लू अर्जुन के घर पर प्रेस से बात करते हुए, एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने कहा, “आज हमारे घर पर जो हुआ वह सभी ने देखा है. लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके अनुसार कार्य करें. अभी हमारे लिए किसी भी बात पर रिएक्शन देने का सही समय नहीं है.''
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. लेकिन मैं सिर्फ इसलिए प्रतिक्रिया नहीं दूंगा क्योंकि मीडिया यहां है. अब संयम बरतने का समय है. कानून अपना काम करेगा.''
पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
इस बीच, विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. डीसीपी वेस्ट जोन, हैदराबाद ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह घटना शाम करीब 4:45 बजे हुई, जब कुछ लोगों ने 'पुष्पा' अभिनेता के आवास के बाहर नारे लगाते और तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.
प्रदर्शनकारियों में से एक ने परिसर पर चढ़कर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की और रैंप पर लगे कुछ फूलों के गमलों को नुकसान पहुंचाया. मौके की तस्वीरों में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर टूटे हुए बर्तन, टूटे हुए कांच और क्षतिग्रस्त पौधे दिखाई दे रहे थे, जो कथित तौर पर पथराव के कारण हुए थे.