Pushpa 2 Allu Arjun Dance: साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन इस समय हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो गई है और सिनेमाघरों पर अल्लू अर्जुन का भौकाल देखने को मिल रहा है. फिल्म देखने के बाद ऑडियन्स फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रही है. फिल्म की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें अल्लू अर्जुन साड़ी पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
पुष्पा 2 देखने के बाद अल्लू अर्जन की एक्टिंग की तारीफ करते लोग रुक नहीं रहे हैं. हर कोई पूरी कास्ट की तारीफ कर रहा है. अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका की भी खूब तारीफ हो रही है. इसी बीच उनके डांस का वीडियो सामने आ गया है.
वायरल हुआ वीडियो
अल्लू अर्जुन के डांस वीडियो में एक्टर पैर में घुंघरू बांधे नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने डार्क मेकअप किया है और साड़ी पहनी है. जिसकी वजह से उन्हें कोई पहचान नहीं पा रहा है. उसके बाद उनका स्टाइल और डांस देखकर हर कोई दीवाना हो गया है. इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वो ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
यूजर्स हुए दीवाने
इस डांस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाओ. वहीं दूसरे ने लिखा- ये है खतरनाक. सिनेमाघरों में इस सीन को देखने के बाद लोग खूब सीटियां मार रहे हैं. इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.
पुष्पा 2 की बात करें तो इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फहाद का फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था. फहाद ने भी अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया है.